25 को घोड़ाडोंगरी आएँगी मिसेज इण्डिया ग्लोब हेमा बैजल
ख़बरमंत्री न्यूज नेटवर्क
घोड़ाडोंगरी। यूनिवर्सल टाइटेनिक इंडियन ब्यूटी, मिसेज इंडिया ग्लोब, मिसेज दिल्ली एनसीआर एवं एडमिरा मिसेज आगरा रह चुकी सुश्री हेमा बैजल 25 मार्च को घोड़ाडोंगरी आएंगी। वे यहां अंतर्राष्ट्रीय स्तर की संस्था जन परिषद के घोड़ाडोंगरी चैप्टर के स्थापना समारोह में विशिष्टि अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी। जन परिषद घोड़ाडोंगरी चैप्टर के अध्यक्ष विशाल बत्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि घोड़ाडोंगरी चैप्टर का स्थापना समारोह 25 मार्च को दोपहर 1 बजे से आयोजित किया गया है जिसमें सुश्री हेमा बैजल के अलावा जन परिषद के संयोजक रामजी श्रीवास्तव एवं प्रांतीय सचिव नितिन श्रीवास्तव विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
गौरतलब है कि जन परिषद अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सामाजिक संस्था है जो कि गत 33 वर्षोंं से सामाजिक एवं रचनात्मक कार्यों में सक्रिय होने के साथ-साथ कई ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व संदर्भ ग्रन्थों का प्रकाशन कर चुकी है। संस्था पर्यावरण पर आठ अंतर्राष्ट्रीय कॉंफ्रेंस आयोजित कर चुकी है। संस्था के इस समय देश में 165 एवं विदेशों में 6 चैप्टर्स बन चुके हैं। संस्था प्रतिवर्ष उन व्यक्तियों को अलंकृत करती है जो कि रचनात्मक एवं सामाजिक सुधार के कार्यों का मूर्तरूप दे रहे हैं। संस्था का मुख्य आधार मानवीय, सामाजिक एवं राष्ट्रीय दृष्टिकोण है। जन परिषद के अध्यक्ष मप्र के पूर्व डीजीपी एनके त्रिपाठी द्वारा पिछले दिनों घोड़ाडोंगरी चैप्टर की घोषणा करते हुए विशाल बत्रा को अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। 25 मार्च को घोड़ाडोंगरी चैप्टर का स्थापना समारोह है जिसमें शिरकत करने के लिए सुश्री हेमा बैजल, रामजी श्रीवास्तव एवं नितिन श्रीवास्तव घोड़ाडोंगरी पधार रहे हैं।