भारतीय टीम अपने नए मिशन पर निकल पड़ी है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 6 फरवरी से 3 मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी- 20 सीरीज खेली जाने वाली है। वनडे सीरीज के सभी मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे, जिसके लिए टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी अहमदाबाद पहुंच गए हैं। भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी अहमदाबाद पहुंचने के साथ ही बायो बबल में प्रवेश कर गए हैं। BCCI के एक सदस्य ने इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान कहा- भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी 3 दिन तक क्वारंटीन में रहेंगे। वनडे सीरीज के लिए भारतीय सिलेक्टर्स ने 18 सदस्यीय टीम का चयन किया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 50 ओवर फॉर्मेट सीरीज में टीम इंडिया को शर्मनाक 3-0 से मिली हार का सामना करना पड़ा था, ऐसे में टीम के लिए ये सीरीज काफी अहम होने वाली है।

विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाए जाने के बाद रोहित शर्मा की बतौर फुलटाइम वनडे कैप्टन ये पहली सीरीज होगी। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 6 फरवरी, दूसरा 9 फरवरी और तीसरा 11 फरवरी को खेला जाएगा। अगले साल भारतीय टीम को अपने घरेलू मैदानों पर एकदिवसीय वर्ल्ड कप खेलना है, जिसके लिए कप्तान रोहित और हेड कोच राहुल द्रविड़ की नजरें मजबूत प्लेइंग-XI तैयार करने पर रहेगी।