अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया के ऑलराउंडर राज बावा ने इतिहास रच दिया है। राज बावा ने फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए केवल 31 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। पांच विकेट लेने के साथ ही राज बावा ने रिकॉर्ड्स की बारिश कर डाली। फाइल में इंग्लैंड ने भारत के सामने 190 रन का टारगेट रखा था, जिसे भारतीय टीम ने 47.4 ओवर ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल किया। जीत में निशांत सिंधु ने 54 गेंदों पर नाबाद 50 और उपकप्तान शेख रशीद ने भी 50 रन की शानदार पारी खेली। राज बावा अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में 5 विकेट लेने वाले भारत के पहले और दुनिया के सिर्फ दूसरे गेंदबाज बने। 

राज बावा पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव के एक स्पेशल क्लब में शामिल हो गए हैं। दरअसल, ICC के किसी एक टूर्नामेंट में 150 से ज्यादा रन और एक पारी में 5 विकेट लेने वाले राज कपिल देव के बाद सिर्फ दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने। कपिल देव ने 1983 के वर्ल्ड कप के 8 मैचों में 303 रन बनाए थे, जबकि 12 खिलाड़ियों को भी आउट किया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कपिल ने 43 रन देकर 5 विकेट लिए थे। वहीं, राज बावा की बात करें तो उन्होंने इस U-19 वर्ल्ड कप के 6 मैचों में 252 रन बनाने के अलावा 9 विकेट चटकाए। फाइनल में उनके खाते में भी 5 विकेट देखने को मिले और उन्होंने टारगेट का पीछा करते हुए 35 रन की पारी भी खेली।