भारत और श्रीलंका के बीच शुक्रवार से दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है। भारतीय टीम पहली बार रोहित शर्मा की अगुआई में टेस्ट मैच खेलने उतरेगी तो वहीं पूर्व कप्तान विराट कोहली अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम जीत के साथ अंक तालिका में अपनी स्थिति को मजबूत करना चाहेगी तो वहीं शीर्ष पर काबिज श्रीलंकाई टीम अपने विजय अभियान को जारी रखते हुए आगे बढ़ना चाहेगी। 

दोनों टीमों के रिकॉर्ड देखें तो भारत ने श्रीलंका के खिलाफ अब तक घरेलू सरजमीं पर 20 टेस्ट मैच खेले हैं और इसमें 12 बार जीत हासिल की है तो वहीं 9 बार मुकाबले ड्रॉ रहे हैं, यानी भारतीय टीम घर में श्रीलंका से एक भी टेस्ट मैच नहीं हारी है। 

टीमें

भारत:- रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियांक पांचाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविंद्र जडेजा, जयंत यादव, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, सौरभ कुमार, आर अश्विन

श्रीलंका:- दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), पथुम निसांका, लाहिरू थिरिमाने, धनंजया डी सिल्वा (उपकप्तान), कुसल मेंडिस (फिटनेस के अधीन), एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांदीमल, चरित असलांका, निरोशन डिकवेला, चमिका करुणारत्ने, रमेश मेंडिस (चोट के कारण नहीं खेलेंगे), लाहिरु कुमारा, सुरंगा लकमल, दुशमंथा चमीरा, विश्व फर्नांडो, जेफरी वांडरसे, प्रवीण जयविक्रेमा, लसिथ एम्बुलडेनिया