बैंगलुरु । पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने रविवार को बैंगलुरु में कहा कि कांग्रेस को जीत दिलाने वाले कर्नाटक के लोगों के जनादेश ने पूरे देश को उम्मीद की किरण दिखाई है। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि राज्य के लोगों ने फासीवाद और विभाजनकारी ताकतों को हराया है। नफरत और विभाजनकारी राजनीति के कारण जनता को नुकसान बहुत उठाना पड़ा है। मुझे विश्वास है कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिध्दारमैया और डिप्टी सीएम शिवकुमार लोगों के जख्मों पर मरहम लगाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार क्लास वन कर्मचारियों के तबादले और उनकी भर्ती पर नियंत्रण रखने के लिए एक अध्यादेश लाई है। कर्नाटक को इन ताकतों से अवगत होना चाहिए। महबूबा मुफ्ती ने 2024 के लोकसभा चुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा नहीं चाहती कि कोई विपक्ष हो। दिल्ली विधानसभा चुनाव, हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव और दिल्ली नगर निगम चुनाव के बाद अब कर्नाटक में भाजपा की हार की ओर इशारा करते हुए महबूबा ने कहा कि इसे हर जगह दोहराया जाएगा। जो दिल्ली में हुआ है, वो देश में कहीं भी हो सकता है।