कैलिफोर्निया । अमेरिका के कैलिफोर्नियो में प्लेन क्रैश हो गया। इसमें सवार सभी 6 लोगों की मौत हो गई। ये इलाके में पिछले एक हफ्ते में हुआ दूसरा बड़ा विमान हादसा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक हादसा अमेरिकी समय के मुताबिक सुबह 4:15 बजे फ्रेंच वैली एयरपोर्ट के पास मुरिएटा कस्बे में हुआ। हादसा कैसे हुआ इसकी भी जांच अभी जारी है। हालांकि, जांच अधिकारियों को शक है कि हादसा धुंध के चलते रनवे नहीं दिखने की वजह से हुआ होगा। पायलट ने लैंडिंग एरिया से पहले ही प्लेन को लैंड कराने की कोशिश की। स्थानीय प्रशासन ने बताया है कि विमान सेसना सी 550 बिजनेस जेट था, जिसने लास वेगास के हैरी रीड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी।