एक्स ने दिया यूजर को झटका, साल 2011 से 2014 के बीच पुराना पूरा डेटा हुआ डिलीट
वाशिंगटन । पिछले साल दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म टिवटर खरीदा है, जिसके बाद से इसमें ढेरों बदलाव हुए हैं। हाल ही में इसकी पहचान टिवटर से बदलकर एक्स कर लोगो भी बदल दिया गया है। अब सामने आया है कि इस प्लेटफॉर्म ने पुराना यूजर्स डाटा डिलीट कर दिया है। साल 2011 से 2014 के बीच यूजर्स की ओर से पोस्ट किए गए फोटो डिलीट कर दिए हैं। इसके अलावा पुराने शॉर्ट लिंक भी अब काम नहीं कर रहे। फिलहाल साफ नहीं है कि एक्स ने ऐसा जानबूझकर किया है, या फिर यह किसी दिक्कत या खामी के चलते हो रहा है। जो भी हो, इस बदलाव के चलते लाखों यूजर्स परेशान हैं जो पिछले लगभग एक दशक से ज्यादा वक्त से माइक्रोब्लॉगिंग सेवा इस्तेमाल कर रहे हैं।
एक्स प्लेटफॉर्म पर साल 2011 से 2014 के बीच पोस्ट किए गए फोटो डिलीट होने की जानकारी सबसे पहले टॉम कोट्स नाम के एक यूजर ने देकर इसके बारे में पोस्ट किया। इसके बाद अन्य यूजर्स ने भी साफ किया कि उनकी ओर से 2011 से 2014 के बीच शेयर किए गए फोटोज डिलीट हो चुके हैं और पुराने लिंक्स भी काम नहीं कर रहे। ट्विटर को 2006 में लांच किया गया था लेकिन तब इसपर नेटिव इमेज अपलोड्स का सपोर्ट नहीं था। इसके बाद साल 2011 में यूजर्स को ट्वीट्स के साथ फोटोज अपलोड करने का विकल्प दिया गया था। इंटरनेट एज में डाटा सुरक्षा को ट्रैक करने वाले फोरम की ओर से कयास लगाए गए हैं कि ऐसा प्लेटफॉर्म की गड़बड़ी के चलते हुआ है।