मुंबई । पेटीएम के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा की कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ गई है। चीनी निवेश की कंपनी एंट‎फिन की हिस्सेदारी बेचने के बाद पेटीएम में विजय शेखर की हिस्सेदारी में बढ़ोतरी हुई है। कंपनी में हिस्सेदारी में इजाफा होने के साथ ही विजय इस कंपनी में सिग्निफिकेन्ट बेनिफिशियल ओनर (एसबीओ) बन गए हैं। पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्यु‎निकेशन में एंट‎फिन की हिस्सेदारी 23.79 फीसदी से घटकर 9.9 फीसदी रह गई है। पिछले कुछ हफ्तों तक एंट‎फिन के पास इस कंपनी में 23.79 फीसदी हिस्सेदारी थी, कंपनी ने रेसी‎लियेट एसेट मैनेजमेंट बीवी को 10.3 फीसदी हिस्सा बेचा है। वन97 कम्यु‎निकेशन में विजय की डायरेक्टर और इनडायरेक्ट शेयरहोल्डिंग बढ़कर 19.42 फीसदी हो गई है। बता दें ‎कि जब किसी के पास एक कंपनी में डायरेक्टर या इनडायरेक्ट तौर पर 10 फीसदी से ज्यादा की शेयरहोल्डिंग होती है तो उन्हें एसबीओ कहा जाता है। इन सबके बाद भी पेटीएम अब भी बिना किसी प्रोमोटर के प्रोफेशनल तौर पर मैनेज की जाने वाली कंपनी है। भारतीय कानून के अनुसार, किसी भी व्यक्ति को किसी कंपनी के प्रोमोटर के तौर पर चिन्हित करने के लिए 25 फीसदी शेयरहोल्डिंग होना जरूरी है।