भोपाल ।    हरदा पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट की घटना के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह को मौके पर भेजा था। बुधवार को मंत्री ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कांग्रेस नेता अरुण यादव के आरोप पर कहा कि जो भी दोषी होंगे सब पर कार्रवाई होगी। यदि मैं भी दोषी हूं तो मुझ पर भी कार्रवाई होगी। किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा। चाहे वह कोई भी हो। ऐसी कार्रवाई होगी जो ऐसे अपराधियों के लिए मिसाल बनेगी। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर रासूका के तहत भी कार्रवाई की जाएगी। 

मंत्री उदय प्रताप सिंह ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के सरकार को दोषी बताने के बयान पर कहा कि वे हर मामले को एक चश्मे से न देखें। चश्मा उतारें। तभी ऐसी हालत हुई है। सरकार मुस्तैद है। भाजपा की सरकार है। मंत्री ने कहा कि हादसे की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री जी ने मुझे और अन्य अधिकारियों को तुरंत हरदा भेजा था। घायलों के लिए हर संभव मदद के प्रयास किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सेना से मदद मांगी। मंत्री ने बताया तुरंत जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की। मंत्री ने बताया कि हादसे में 11 लोगों की जान गई है। जांच का विषय है कि फैक्ट्री चल कैसे रही थी। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी कलेक्टर्स से पटाखा फैक्ट्री और गोदामों की जांच रिपोर्ट भी मांगी है।