दमोह ।  दमोह जिला पंचायत की उपाध्यक्ष डॉ. मंजू धर्मेंद्र कटारे ने बटियागढ़ जनपद अध्यक्ष और अन्य जनपद सदस्यों, सरपंचों के साथ भोपाल पहुंचकर भाजपा की सदस्या ग्रहण कर ली। भोपाल प्रदेश भाजपा कार्यालय में पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में उनके द्वारा भाजपा की सदस्यता ग्रहण की गई। उन्होंने कहा कि वह सनातनी हैं और भाजपा ही वह पार्टी है जो सनातन  के लिए काम कर रही है। मंगलवार काे दमोह जिला पंचायत उपाध्यक्ष डॉ. मंजू कटारे ने अपने पति धर्मेंद्र कटारे और बटियागढ़ जनपद अध्यक्ष रामरानी कुशवाहा, जनपद उपाध्यक्ष रजनी राजपूत और कई जनपद सदस्यों और सरपंचों के साथ भोपाल पहुंचकर भाजपा की सदस्यता को ग्रहण किया।

बता दें जिला पंचायत उपाध्यक्ष मंजू कटारे ने निर्दलीय चुनाव जीता था, लेकिन विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही उन्होंने अपने पति और वर्तमान में भाजपा में शामिल हुए अन्य नेताओं के साथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की थी। कहा जाता है कि करीब पांच सौ गाड़ियों का काफिला लेकर जिला पंचायत उपाध्यक्ष भोपाल पहुंची थी और अपने पति के साथ कांग्रेस का दामन थामा था और उसके बाद से ही जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि धर्मेंद्र कटारे विधानसभा चुनाव के लिए टिकट के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे। लेकिन कांग्रेस ने राव बृजेंद्र सिंह को टिकिट दे दिया था और वह विधानसभा चुनाव हार गए थे। अयोध्या मंदिर निर्माण का आमंत्रण कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के द्वारा ठुकराने से दुखी होकर जिला पंचायत उपाध्यक्ष और उनके पति व बटियागढ़ जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। उनका कहना था कि जिस पार्टी ने अयोध्या मंदिर निर्माण का आमंत्रण ठुकरा दिया वह ऐसी पार्टी में नहीं रह सकती और मंगलवार को जब उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की तो कहा कि भाजपा ही वह पार्टी है जो सनातन को लेकर चल रही है। इसलिए वह पार्टी की विचारधारा से प्रेरित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं।