भोपाल । भाजपा के केंद्रीय संगठन द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल बढ़ाने के बाद यह तो तय हो गया है कि प्रदेश और शहर में भी शहर अध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया लोकसभा चुनाव निपटने के बाद ही होगी। कई जिलों में अध्यक्ष बदले जाना थे, जिसे जून के पहले सप्ताह में होने वाले संगठन चुनाव के दौरान बदला जाएगा।
2 दिन पहले दिल्ली में हुए भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में जेपी नड्डा का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है। उनका यह दूसरा कार्यकाल चल रहा है। चूंकि अभी सिर पर लोकसभा चुनाव है, इसलिए भी कई प्रदेश अध्यक्ष और जिलों के अध्यक्षों में फेरबदल नहीं करने का निर्णय आलाकमान ने लिया है, ताकि लोकसभा चुनाव पर उसका कोई असर नहीं हो। इंदौर में भी ग्रामीण और शहर के नगर अध्यक्ष को बदला जाना था। गौरव रणदिवे का भी यह लगातार दूसरा कार्यकाल चल रहा है, वहीं विधायक बनने के बाद राजेश सोनकर के स्थान पर किसी दूसरे अध्यक्ष की नियुक्ति की जाना है। फिलहाल जिले के कार्यकारी अध्यक्ष का पदभार घनश्याम नारोलिया संभाल रहे हैंं। यानि यह तय हो गया है कि अभी दोनों ही अध्यक्ष के रूप में काम करते रहेंगे और लोकसभा चुनाव के बाद फेरबदल किया जा सकता है। पहले आठ जिलों में फेरबदल किए जाने के संकेत प्रदेश संगठन ने दिए थे, लेकिन अब इस फेरबदल की संभावना नड्डा के कार्यकाल बढ़ाए जाने के बाद समाप्त होती नजर आ रही है। मई के पहले सप्ताह में संगठन चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है।