न्यूयार्क।  पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने सीक्रेट डॉक्यूमेंट केस को खारिज करने अपील की है। उनके वकीलों का कहना है ट्रम्प प्रेसिडेंट इम्यूनिटी के हकदार हैं इसलिए उन पर केस नहीं चलाया जाना चाहिए।
अमेरिका में पद पर रहते हुए राष्ट्रपति को प्रेसिडेंट इम्यूनिटी मिलती है। इसके तहत जब तक राष्ट्रपति अपने कर्तव्यों के दायरे में काम कर रहे हैं तब तक उन पर ज्यादातर मामलों में मुकदमा नहीं चलाया जा सकता और न ही उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। ट्रम्प के वकीलों का कहना है कि राष्ट्रपति पद पर रहते हुए ट्रम्प ने इन दस्तावेजों को पर्सनल बताया और इन्हें ले गए थे। हालांकि ट्रम्प पर राष्ट्रपति पद छोडऩे के बाद आरोप लगे कि वो कई क्लासिफाइड डॉक्यूमेंट अपने साथ ले गए। राष्ट्रपति चुनाव में हार के बाद जनवरी 2021 में ट्रम्प ने व्हाइट हाउस छोड़ा था। ट्रम्प ने इन डॉक्यूमेंट्स को नेशनल आर्काइव्स को सौंपने से भी इनकार कर दिया था।