अलीराजपुर ।   अलीराजपुर में चार दिवसीय वन मेले का उद्घाटन समारोह महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री निर्मला भूरिया के मुख्य आतिथ्य तथा वन पर्यावरण एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग मंत्री नागर सिंह की उपस्थिति में शुभारंभ हुआ। समारोह में वन पर्यावरण एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग मंत्री ने कहा कि जब उन्होंने भोपाल में वन मेले का आयोजन होते हुये देखा तो वहां से प्राप्त जानकारी से प्रभावित होकर उन्होंने तय किया कि अलीराजपुर जिले के ग्रामीणों को भी इस तरह की जानकारी और मेले से मिलने वाले गुणवत्तापूर्ण  सामग्रियों का लाभ मिलना चाहिये तब ही उन्होंने घोषण की थी की अलीराजपुर जिले में वन मेले का आयोजन होगा। मंत्री चौहान ने कहा की वन सम्पदा का उपयोग कर स्वस्थ जीवन शैली को अपनाया जा सकता है। अलीराजपुर जिले का सौभाग्य है की अलीराजपुर जिले में भरपूर मात्रा में वन सम्पदा है बस उसे पहचानने की आवश्यकता है। मंत्री चौहान ने कहा की वन मेले के कई फायदे है वन मेले से होने वाले फायदों की जानकारी देते हुये कहा कि यहां के लोगों का आर्थिक उन्नयन होना प्राथमिकता है। जिले में आयोजित इस तरह के वन मेले एक अवसर देते है अपने वनोपज को देश विदेश तक प्रचारित करने का। वन मेले के द्वारा ग्रामीण जड़ी बूटियों के द्वारा होने वाले उपचार से भी रूबरू हो पायेंगे जो उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनायेगा उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास एवं उज्जवला योजना के कारण लोगों ने लकड़ी का उपयोग कम कर दिया है जिससे यहां के वन क्षेत्र का विस्तार भी होने लगा और लोगों के स्वास्थ्य संबंधित परेशानिया भी कम हो गई। अतिथिगण ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में विभिन्न जिलों के वनोपज को लेकर समिति सदस्य उपस्थित हुये।