आज "री यूनियन" में जुटेंगे 1993–94 बैच के पुराने दोस्त : यूएसए, पुणे, बनारस, कोरबा सहित देश प्रदेश से पहुंचे घोड़ाडोंगरी

सतपुड़ा स्कूल के 1993–94 पास आउट बैच का कार्यक्रम
ख़बरमंत्री न्यूज़ नेटवर्क
घोड़ाडोंगरी। सतपुड़ा हायर सेकेंडरी स्कूल के 1993–94 पास आउट बैच में अध्यनरत रहे पुराने दोस्त आज घोड़ाडोंगरी में आयोजित "री यूनियन" में फिर एक साथ दिखेंगे। इस री यूनियन को "सहपाठियों का स्नेह मिलन समारोह" नाम दिया गया है। इस समारोह में शामिल होने के लिए यूएसए से भी एक पूर्व छात्रा घोड़ाडोंगरी आ रही है। इसके सहित देश के पुणे, बनारस, कोरबा सहित प्रदेश के कई स्थानों से इस स्कूल के उक्त बैच में पढ़े पूर्व छात्र छात्राओं का घोड़ाडोंगरी पहुंचने का सिलसिला दो दिन पूर्व से ही शुरू हो चुका है। "री यूनियन" का आयोजन राठौर लॉन में किया गया है।
जिंदगी के अनुभव साझा करेंगे
पुराने दिनों की याद ताजा करेंगे
आयोजन में सबसे पहले उक्त बैच में अध्यापन कराने वाले शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित होगा। तत्पश्चात दिन भर गीत संगीत के कार्यक्रम और मिलन समारोह होगा। मिलन समारोह में शिरकत करने वाले सभी पुराने दोस्त जिंदगी के अनुभव साझा करेंगे और पुराने दिनों की याद ताजा करेंगे। आयोजन की तैयारियों में जुटी शालू अरोरा, गुरमीत खनूजा, रीनू सलूजा, संगीता साहू, रिंकी खनूजा ने बताया की आयोजन को लेकर सभी छात्रों द्वारा पिछले तीन माह से जबरदस्त तैयारियां की गई हैं। छात्र-छात्रा ग्रुप बनाकर अपने शिक्षकों को निमंत्रित करने उनके निवास तक पहुंचे और उन्हें कार्यक्रम में आने का न्यौता दिया है। उक्त बैच के छात्रों की सूची बनाकर मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों सहित देश विदेश के विभिन्न स्थानों पर निवासरत छात्रों को भी निमंत्रण भेजा गया था। अब तक 39 पूर्व विद्यार्थियों ने इस री यूनियन में शिरकत करने के लिए सहमति दी है जो सभी घोड़ाडोंगरी पहुंचने के लिए अपने शहरों से निकल चुके हैं और कुछ पूर्व छात्र छात्रा यहां पहुंच भी चुके हैं।
यूएसए, पुणे, बनारस, कोरबा से भी आ रहे प्रतिभागी
सतपुड़ा स्कूल के 1993–94 पास आउट बैच के विद्यार्थी इन दिनों देश-विदेश के विभिन्न शहरों में निवास कर रहे हैं। उनमें से अधिकांश लोग इस री यूनियन में प्रतिभागी के रूप में शिरकत कर रहे हैं। री यूनियन में यूएसए से श्वेता केसरी, पुणे से जसमीत कौर रिंकी, बनारस से चित्रांशी सिंह, कोरबा से सविता राखी शर्मा, नागपुर से सरिता शालू अरोरा, रणदीप कौर सलुजा, इंदौर से गुरमीत कौर नीतू और लवली सलूजा, अन्य स्थानों से संगीता साहू, सीमा शर्मा, मनीषा साहू, प्रीति महतो, सविता गावंडे, प्रतिभा महतो, सुनीता पाटिल, नीतू पंवार, दिलीप पाटिल, शशिकांत सिंह, निलकेश सिंह, दिलीप त्रिपाठी, आलोक महाजन, विकास अग्रवाल, रूपेश गांवडे, विशाल बत्रा, अनिता पंवार, सुभाष अग्रवाल, ज्ञानराव बर्डे, आशीष अग्रवाल, पीयूष वर्मा, स्वाती वर्मा, विराज मालवीया, ममता वर्मा, सूरज अतुलकर, दुष्यंत महाले, रामकुमार मालवी, अरुण पंवार, प्रफुल मिगलानी, राकेश मालवीय, देवीप्रसाद जैसवाल, राजेन्द्र वर्मा आदि पूर्व छात्र-छात्रा शिरकत कर रहे हैं। यह सभी छात्र-छात्रा 1993–94 के बैच में सतपुड़ा स्कूल में साथ पढ़ते थे। बाद में छात्र नौकरी या व्यवसाय के चलते और छात्राएं जॉब या अन्य स्थानों पर विवाह होने से अन्यत्र जाकर सेटल हो चुके हैं। अब यह सभी पुराने दोस्त "री यूनियन" में कल एक साथ होंगे।