सस्पेंड सीएमओ के घर हेराफेरी की फ़ाइलें लेकर पहुंच रहे भ्रष्ट कर्मचारी

विकास बत्रा 9425002223
ख़बरमंत्री न्यूज़ नेटवर्क
बैतूल । कमिश्नर ने घोड़ाडोंगरी नगर परिषद के सीएमओ ऋषिकांत यादव को कार्य में लापरवाही, भारी भ्रष्टाचार और अनियमितता के आरोप में कल सस्पेंड कर दिया है। बावजूद इसके घोड़ाडोंगरी में उसके निवास पर आज भी भ्रष्टाचार का बड़ा खेल चल रहा है। सस्पेंड होने के बाद सीएमओ ऋषिकांत यादव आज नगर परिषद तो नहीं आए लेकिन चर्च के पास स्थित अपने घर में नगर परिषद की फाइलें बुलाकर भ्रष्टाचार के खेल को अभी भी अंजाम दे रहे हैं। आज सुबह से ही निलंबित सीएमओ के घर नगर परिषद के एक दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी और एक बड़े बाबू परिषद की महत्वपूर्ण फाइलें लेकर लगातार आना-जाना कर रहे हैं। भ्रष्टाचार के आरोप में सीएमओ तो सस्पेंड हो गए हैं लेकिन सस्पेंड सीएमओ के पास फाइल लाने ले जाने वाले कर्मचारी भी अब संदेह के दायरे में आ चुके हैं। खबर है कि आज सुबह एक दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी नगर परिषद की महत्वपूर्ण फाइलें लेकर निलंबित सीएमओ के घर पहुंचा था और आधे घंटे बाद बाहर आया था। और अभी-अभी नगर परिषद के बड़े बाबू फाइलों का एक गट्ठा लेकर निलंबित सीएमओ के घर पहुंचे हैं। निलंबित सीएमओ और इन कर्मचारियों की इस हरकत को नगर परिषद में हुए किसी बड़े घोटाले पर पर्दा डालने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। बहरहाल जब घोटालेबाज सीएमओ सस्पेंड हो चुका है तब अन्य भ्रष्ट कर्मचारियों पर गाज गिरना भी अवश्यंभावी है।