पिछले दो दिनों में बिगड़ी मप्र पुलिस की ग्रह दशा, कई संकटों में घिरी पुलिस

इंदौर में टीआई, मऊगंज में एएसआई की मौत, एसडीओपी–एसआई ने छुपकर बचाई जान
विशाल बत्रा 9425068638
ख़बरमंत्री न्यूज़ नेटवर्क
भोपाल । पिछले दो दिनों के भीतर मध्यप्रदेश पुलिस की ग्रह दशा खराब सी हो चली है। इसे ग्रह दशा का खराब होना कहें या एक बड़ा संयोग कह लें की लोगों को संकट से बचाने वाली पुलिस इस दौरान प्रदेश के कई स्थानों पर खुद संकट में घिरती नजर आई। शुक्रवार को पहली अनहोनी उस समय हुई जब होली ड्यूटी पर तैनात इंदौर में एक टीआई की हार्ट अटैक से मौत हो गई। जबकि आज शनिवार की देर शाम मऊगंज जिले के शाहपुर में एक एएसआई की आरोपियों द्वारा किए गए हमले में मौत हो गई है। इसी हमले में टीआई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जबकि एसआई और एसडीओपी ने स्वयं को एक कमरे में बंद कर जान बचाई। मध्य प्रदेश पुलिस पर संकट के यह बादल 36 घंटों से लगातार मंडरा रहे हैं। आज शनिवार की दोपहर इंदौर में टीआई और वकीलों के बीच में झड़प होने की खबर भी मिली है। इस घटना से जुड़े मामले में पांच पुलिस वालों को सस्पेंड करने की खबर भी है।
गौरतलब है कि शुक्रवार को मध्यप्रदेश पुलिस को बड़ा आघात उस समय लगा जब इंदौर के बेटमा टीआई संजय पाठक की होली ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई। इधर होली के दूसरे दिन इंदौर में आज एक मामले को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं वकीलों की टीआई जितेंद्र यादव से झड़प हो गई। आक्रोशित वकीलों से बचने के लिए टीआई जितेंद्र यादव को दौड़ लगानी पड़ी, इसके बाद वह बीमार पड़ गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। संकट में घिरी पुलिस के पांच पुलिसकर्मी इस प्रदर्शन के पीछे जुड़े मामले में सस्पेंड कर दिए गए हैं। पुलिस कर्मियों पर चल रहा यह संकट अभी चर्चा में था ही की आज देर शाम मऊगंज जिले के शाहपुर से बड़ी खबर आ गई। यहां एक आदिवासी परिवार द्वारा एक युवक को बंधक बनाकर पीटने के मामले में युवक को बचाने पहुंचे पुलिस दल पर आरोपियों द्वारा हमला कर दिया गया। इस हमले में एएसआई रामचरण गौतम की मौत हो गई है जबकि टीआई संदीप भारती गंभीर रूप से घायल हो गए हैं उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना में तहसीलदार का हाथ भी फैक्चर हो गया है। पुलिस दल पर आरोपियों द्वारा इस कदर हमला किया गया कि एसडीओपी अंकिता शूल्या और सब इंस्पेक्टर आरती वर्मा को अपनी जान बचाने के लिए कमरे में छुपना पड़ा। घटना शाहपुरा थाना क्षेत्र के गड़रा गांव की है जहां इस समय भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। इलाके में तनाव बना हुआ है और हालात पर काबू करने के लिए रीवा जिले से भी पुलिस बल घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है। बहरहाल गौर करने लायक बात यह है कि उक्त सभी घटनाएं पिछले 36 घंटे के दौरान हुई है जिसमें विभिन्न कारणों से पुलिस पर संकट के बादल छाते दिखाई पड़े हैं।