दीपक उइके बने आदिवासी विकास परिषद युवा प्रभाग के प्रदेश अध्यक्ष

बैतूल के सक्रिय आदिवासी नेता है दीपक उईके
माता पिता दोनों रहें हैं विधायक
ख़बरमंत्री न्यूज़ नेटवर्क 9425002223
भोपाल। अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सांसद एवम पूर्व केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, परिषद की महिला मोर्चा अध्यक्ष संपतिया उइके ( केबिनेट मंत्री) और केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उईके की सहमति से आदिवासी विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमजी डामोर एवं युवा प्रभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्की भाऊ जाधव ने बैतूल जिले के सक्रिय युवा आदिवासी नेता दीपक रामजीलाल उईके को आदिवासी विकास परिषद मप्र के युवा प्रभाग का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति से पूरे प्रदेश के खासतौर से बैतूल जिले के आदिवासी समाज में हर्ष व्याप्त है। दीपक भाजपा के स्थापना वर्ष 1980 और फिर 1990 में विधायक और संसदीय सचिव रहे मध्यप्रदेश भाजपा के वरिष्ठतम आदिवासी नेता रामजीलाल उइके के पुत्र हैं । दीपक की माता श्रीमती गीता उइके भी 2008–2013 के कार्यकाल में भाजपा से विधायक रही हैं।
भाजपा अजजा मोर्चा ने प्रदेश मंत्री भी है दीपक उईके
विधायक रहे माता पिता के पुत्र होने के अलावा दीपक खुद भी आदिवासी समाज और भाजपा के सक्रिय आदिवासी नेता हैं। वे पूर्व में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री रह चुके हैं और वर्तमान में भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेश मंत्री हैं। दीपक की गिनती संगठनवादी भाजपा नेताओं में होती है। वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की गतिविधियों में भी लगातार सक्रिय रहते हैं। दीपक आदिवासियों की सुरक्षा के लिए कार्यरत संगठन जनजाति सुरक्षा मंच के सक्रिय सदस्य भी हैं। उनके नियुक्ति पत्र में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री यादव ने लिखा है कि क्योंकि आदिवासियों को संगठित करने का काम कर रहे हैं और आदिवासियों के खिलाफ होने वाले अन्याय के खिलाफ लगातार लड़ रहे हैं इसलिए उन्हें प्रदेश अध्यक्ष के रूप में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जाती है। दीपक उइके की इस नियुक्ति पर उन्हें क्षेत्र के आदिवासी समाज सहित अन्य क्षेत्रों के गणमान्य नागरिकों, राजनेताओं, व्यापारियों, चिकित्सकों, वकीलों, स्वजाति बंधुओं और ईष्ट मित्रों ने बधाई प्रेषित कर उज्जवल भविष्य की कामना की है।
दिग्गज आदिवासी नेताओं के प्रतिनिधित्व वाला सबसे बड़ा आदिवासी संगठन है आदिवासी विकास परिषद
गौरतलब है कि जिस आदिवासी विकास परिषद के युवा प्रभाग के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में दीपक को जिम्मेदारी मिली है वह परिषद इस समय आदिवासियों का सबसे बड़ा संगठन है जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के दिग्गज आदिवासी नेता कार्यरत हैं। इस संगठन में पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते (कार्यकारी अध्यक्ष) , मप्र सरकार की मंत्री संपत्तियां उइके (महिला प्रभाग अध्यक्ष) जैसी मध्यप्रदेश की आदिवासी हस्तियां कार्यरत हैं। पूर्व सांसद संभाजी डामोर इस संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, शंकरलाल बड़ौत सेवानिवृत्त निदेशक(राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), महाराष्ट्र के सक्रिय आदिवासी युवा नेता लकीभाऊ जाधव राष्ट्रीय अध्यक्ष(युवा प्रभाग) सहित झारखंड की पूर्व मंत्री श्रीमती गीताश्री ऑरोन राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला प्रभाग पर कार्यरत हैं। संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्षों में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री शिवाजीराव मोघे, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम, रिटायर्ड IRS आर सी वर्मा, आर एस नौटियाल आदि नेता पदस्थ हैं। सचिन के पद पर आदिवासी विकास मंडल कोलकाता पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष रिटायर्ड आईआरएस बिरसा तिर्की और गोवा के पूर्व मंत्री प्रकाश वेलिप पदस्थ हैं। संयुक्त सचिवों में मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री बाला बच्चन, अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मंत्री तालो मुगली, गिरीश कुमार मीणा और सिक्किम के।प्रदेश अध्यक्ष शेरिंग लेपचा जैसे दिग्गज आदिवासी नेता शामिल हैं। अब बैतूल के युवा आदिवासी नेता दीपक उईके उक्त वरिष्ठ आदिवासी नेताओं के साथ मध्यप्रदेश के आदिवासियों की बेहतरी के लिए काम करेंगे। जिसके चलते प्रदेश के युवा आदिवासियों में उत्साह का माहौल बन रहा है।