सारणी और चचई की नई यूनिटों के लिए होगी नई भर्ती : 1017 नए पद स्वीकृत, ऊर्जा मंत्री ने दी जानकारी

नई पावर हाउस यूनिटों की स्थापना के लिए सरकार का बड़ा कदम
सारणी विधायक ने मुख्यमंत्री ऊर्जा मंत्री का जताया आभार
विशाल बत्रा 9425068638
ख़बरमंत्री न्यूज नेटवर्क
भोपाल । मध्यप्रदेश के सारणी और चचई ताप विद्युत गृहों में स्वीकृत नई विद्युत इकाइयों की स्थापना हेतु मध्यप्रदेश सरकार ने एक कदम और आगे बढ़ाते हुए बड़ा फैसला लिया है। सारणी और चचई की नई विद्युत इकाइयों के संचालन के लिए अधिकारी कर्मचारियों के 1017 नए पद सृजित, स्वीकृत किए गए हैं। तत्संबंध में जानकारी देते हुए राज्य के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने एक पोस्ट जारी कर बताया कि सारणी और चचई में नई 660 मेगावाट की नई विद्युत इकाइयों की स्थापना हेतु मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ी पहल की है। इस हेतु मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी की संगठनात्मक संरचना का अनुमोदन करते हुए सरकार ने 1017 नए पद स्वीकृत किए हैं। उन्होंने अपनी पोस्ट में बताया कि इन पदों की स्वीकृति के बाद नई विद्युत इकाइयों में प्रति मेगावाट मानवसंसाधन की संख्या राष्ट्रीय स्तर के समतुल्य हो जाएगी। उन्होंने कहा इसके लिए नई भर्ती भी की जाएगी और यह भर्ती प्रक्रिया चरणबद्ध ढंग से होगी।
सारणी विधायक ने जताया CM और ऊर्जा मंत्री का आभार
इस फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सारणी आमला क्षेत्र के क्षेत्रीय विधायक और विद्युत इकाइयों की स्थापना के लिए लंबे समय से प्रयासरत विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे कहते हैं कि सरकार का यह कदम रोजगार प्रदान करने की दिशा में बड़ा फैसला है। यह प्रदेश को ऊर्जा विकास की दिशा में आगे तो ले जाएगा ही साथ ही क्षेत्र की तरक्की का मार्ग भी प्रशस्त करेगा। विधायक डॉ पंडाग्रे ने इस हेतु मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर को क्षेत्र की जनता की ओर से धन्यवाद प्रेषित किया है।