भोजपुरी सिनेमा की नंबर वन हीरोइन रहीं रिंकू घोष आठ साल बाद वापस कैमरे के सामने लौट रही हैं। रिंकू घोष की आखिरी फिल्म 'नगीना' 2014 में प्रदीप पांडे चिंटू के साथ रिलीज हुई और साल 2015 में वह बिजनेसमैन अमित दत्ता रॉय से शादी करके मस्कट चली गईं। अब वह भोजपुरी फिल्म 'नवरात्रि' से वापसी करने जा रही हैं। शादी के बाद रिंकू घोष साल भर पहले गंगा चैनल के रियलिटी शो 'मेमसाब नंबर वन' में जज बनकर नजर आ चुकी हैं और उल्लू एप के लिए वेब सीरीज 'पत्थर पेटी' में भी काम कर चुकी हैं लेकिन सिनेमा में उनकी वापसी फिल्म 'नवरात्रि' से ही हो रही है।अपनी वापसी पर रिंकू घोष कहती हैं, 'एक दिन वापस अपने देश तो आना ही था। पराया देश पराया ही होता है। और अपना देश अपना। शादी के बाद कुछ दिनों के लिए मुझे काम से ब्रेक लेना था ताकि अपनी शादीशुदा जिंदगी को पूरा समय दे पाऊं। अब मेरे पति भी वापस मुंबई में ही कारोबार शुरू कर चुके हैं तो मेरे लिए फिर से फिल्मों और वेब सीरीज में काम करना आसान हो गया है।' रिंकू घोष ने अभिनय की शुरुआत बांग्ला फिल्मों से की थी। हिंदी फिल्मों और धारावाहिकों के अलावा वह तमिल व तेलुगू फिल्में भी कर चुकी हैं लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता भोजपुरी फिल्मों में ही मिली।