बिलासपुर। जिला अस्पताल से डाक्टर समेत 25 कर्मचारियों के गायब रहने के मामले में मंगलवार को सीएमएचओ ने सिविल सर्जन को नोटिस जारी किया है। उनसे मामले में जवाब मांगा है। साथ ही कहा है कि इलाज में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीएमएचओ डा. प्रमोद महाजन ने सोमवार को सुबह 11 बजे जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान डाक्टर समेत 25 स्टाफ गायब था। जबकि उन्हें सुबह नौ बजे अस्पताल पहुंच जाना था। इस लापरवाही पर सीएमएचओ ने अटेंडेंस रजिस्टर में अनुपस्थित लगा सभी का एक दिन का वेतन काट दिया था। मंगलवार को सीएमएचओ ने जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डा. अनिल गुप्ता को नोटिस दिया है और स्टाफ के गायब रहने के संबंध में जवाब मांगा है। तीन दिन के अंदर सिविल सर्जन को नोटिस का जवाब देना है।जिले के शासकीय अस्पतालों में स्टाफ के देर से आने की शिकायत आम है। इसकी वजह से मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ता है। कई लोग उपचार से वंचित हो जाते हैं तो कुछ निजी अस्पताल जाकर इलाज कराते हैं। यह स्थिति ग्रामीण ही नहीं शहर के अस्पतालों की भी है। जिला अस्पताल के अलावा मातृ शिशु अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्रों में भी स्टाफ देर से पहुंच रहा है। इसकी शिकायत सीएमएचओ को मिली है। जल्द ही अन्य अस्पतालों का भी निरीक्षण कर समय पर नहीं आने वाले स्टाफ पर कार्रवाई की जाएगी।