भोपाल।    आजादी के अमृत महोत्‍सव के अवसर पर 13 से 15 अगस्‍त तक घर-घर तिरंगा अभियान गति पकड़ रहा है। प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी भोपाल के जुमेराती में स्‍थित शहर के सबसे पुराने डाकघर पर तिरंगा फहराते हुए औपचारिक तौर पर इस अभियान का आगाज किया। इस अवसर पर जुमेराती डाकघर को तिरंगा रंग में आकर्षक ढंग से सजाया गया। मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह दोपहर करीब 12 बजे जुमेराती डाकघर पहुंचे और तिरंगा फहराया। इस अवसर पर महापौर मालती राय, पूर्व महापौर आलोक शर्मा के साथ-साथ जिला कलेक्‍टर अविनाश लवानिया समेत प्रशासन व पुलिस के आला अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान मुख्‍यमंत्री ने वरिष्‍ठ नागरिकों का सम्‍मान भी किया। गौरतलब है कि जुमेराती डाकघर शहर की एकमात्र शासकीय इमारत है, जहां देश की आजादी के वक्‍त यानी 15 अगस्‍त 1974 को तिरंगा फहराया गया था। दरअसल उस समय देश अलग-अलग रियासतों में विभक्‍त था और भोपाल रियासत पर नवाब हमीदुल्ला खान का शासन था। वह भोपाल रियासत को देश में विलय कराने के बजाए पाकिस्तान में मिलाना चाहते थे। उनके राज में रियासत में तिरंगा फहराने पर भी प्रतिबंधित था। देश की आजादी के दिन पूरी रियासत में केवल जुमेराती का डाकघर ही केन्द्र का कार्यालय था। ऐसे में केवल एक इसी इमारत पर राष्ट्रध्वज फहराया गया था।