हिंदू धर्म में त्योहारों का विशेष महत्व होता है. वैशाख के महीने (vaishakh month 2022) में शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मां सीता प्रकट (sita navami) हुई थी. इसलिए, हर साल इस दिन जानकी नवमी, सीता नवमी, सीता जयंती (sita navami 2022) के रूप में मनाते हैं.

सीता नवमी के दिन सुहागिनें भगवान श्रीराम माता सीता (sita navami 2022 hindi) की विधिवत पूजा करती हैं. कहा जाता है कि ऐसा करने से सुहागिनों का सुहाग बना रहता है घर में सुख शांति बनी रहती है. तो, चलिए आपको बताते हैं कि इस दिन सीता नवमी का व्रत किस दिन किस मुहूर्त में रखा जाएगा.

सीता नवमी 2022 तिथि

वैशाख महीने की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को सीता नवमी का व्रत रखा जाएगा. साल 2022 में ये तिथि 10 मई (sita navami 2022 date) को होगी. माना जाता है कि मंगलवार के दिन पुष्य नक्षत्र में माता सीता का जन्म हुआ था. देवी सीता का विवाह भगवान राम से हुआ था, जिनका जन्म भी चैत्र माह के शुक्ल पक्ष के दौरान नवमी तिथि को हुआ था. हिंदू कैलेंडर में सीता जयंती रामनवमी के एक महीने बाद आती है.

सीता नवमी 2022 शुभ मुहूर्त

इस दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो, वैशाख शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि 9 मई 2022 यानी कि सोमवार को 6 बजकर 32 मिनट से प्रारंभ हो जाएगी. वहीं वैशाख शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि 10 मई 2022 यानी कि मंगलवार को 7 बजकर 24 मिनट तक समाप्त (sita navami 2022 shubh muhurat) हो जाएगी.