छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के फूल चौक में भीषण आग लगने से एक किचन सामग्री की दुकान जलकर पूरी तरह से खाक हो गई। घटना रविवार सुबह 6 बजे के आस-पास की है। घटना में दो गाड़ी भी जलकर पूरी तरह से राख हो गई है। सूचना पर फायर ब्रिगेड की दो गाडियां मौके पर पहुंची। वहीं एक कार के भी जलने की बात कही जा रही है। आग लगने से घर में कुछ लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। राहत की बात ये है कि किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। 

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दमकल टीम को बिजली के तारों की वजह से आग बुझाने में काफी परेशानी का सामना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि हादसे के बाद बिजली विभाग से संपर्क किया गया था, लेकिन वहां से कोई भी जिम्मेदार कर्मचारी-अधिकारी घटना के एक घंटे बाद भी मौके पर नहीं पहुंचा। लोगों ने शार्टसर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई है।