इराक के प्रधानमंत्री मुस्तफा काधिमी ने सोमवार को कुर्दिश अधिकारियों से मुलाकात की है और उत्तरी इराकी शहर इरबिल में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के समीप ईरानी मिसाइल हमले के स्थल का निरीक्षण किया। काधिमी का अर्धस्वायत्त कुर्दिश नियंत्रित क्षेत्र के प्रधानमंत्री मसरूर बारजानी ने अगवानी की। इराकी प्रधानमंत्री ने उन 12 बैलेस्टिक मिसाइलों से हुए नुकसान का भी निरीक्षण किया जो अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के समीप गिरे थे। 

ईरान ने रविवार के मिसाइल हमलों की जिम्मेदारी ली थी और उसे सीरिया में इजराइली हमले का बदला करार दिया। सीरिया में पिछले सप्ताह इजराइली हमले में रिवोल्यूशनरी गार्ड के दो सदस्यों की मौत हो गई थी। इरबिल शहर में हमले में किसी की जान नहीं गई, लेकिन यह अमेरिका एवं ईरान के बीच संबंधों में और गिरावट का संकेत है और उसने इराक के नेतृत्व को भी नाराज कर दिया। इराकी नेतृत्व ने इसे ‘अंतरराष्ट्रीय कानून एवं नियमों’का उल्लंघन करार दिया और बगदाद में ईरानी राजदूत को विरोध स्वरूप तलब किया। रक्षा विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने वाशिंगटन में पत्रकारों से कहा कि अमेरिकी सरकार के किसी भी कार्यालय को नुकसान नहीं पहुंचा है और इस बात के भी संकेत नहीं है कि निशाना वाणिज्य दूतावास था।