छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी नाबालिग है। पुलिस ने तस्करों से पांच लाख रुपये का गांजा जब्त किया है। आरोपी गांजा को ओडिशा से मध्य प्रदेश लेकर जा रहे थे। आरोपियों ने गांजा तस्करी के लिए पिक अप वाहन में बकायदा लोहे का अलग खंड बनवा रखा था, लेकिन पुलिस को चकमा नहीं दे पाए। जब्त गांजा की कीमत पांच लाख रुपये बताई जा रही है। डोंगरीपाली पुलिस को सूचना मिली कि ओडिशा से छत्तीसगढ़ के रास्ते मध्य प्रदेश गांजा की तस्करी हो रही है। इसके बाद पुलिस ने नाकेबंदी कर एक पिकअप वाहन क्रमांक MP 19 GA 0792 को रोका। पूछताछ में ड्राइवर ने अपना नाम जितेंद्र सिंह (25 वर्ष) पिता रमेश पटेल निवासी उतैली वार्ड क्रमांक-11 सतना, जिला सतना (एमपी) और एक 17 वर्षीय नाबालिग जो ड्राइवर के साथ था। पूछताछ में ओडिशा आने का कारण पूछा तो दोनों गोलमोल जवाब देने लगे। संदेह पर पुलिस ने वाहन को चेक किया तब वह खाली था। बारिकी से देखने पर एक लोहे के खंड की जानकारी मिली। ड्राइवर से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि ओडिशा के संबलपुर से मध्य प्रदेश गांजा लेकर जा रहे थे। ड्राइवर ने जब गाड़ी का कंपार्टमेंट खोला तो पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस ने आरोपियों से 50 किलो गांजा जब्त किया है।