केरियाउमरी गाँव के हैं सभी बच्चे, घोड़ाडोंगरी अस्पताल में चल रहा उपचार


विकास बत्रा 9425002223
ख़बरमंत्री न्यूज़ नेटवर्क

बैतूल । घोड़ाडोंगरी विकासखंड मुख्यालय से 16 किमी दूर छतरपुर पंचायत के अंतर्गत आने वाले उमरीढाना के  33 बच्चे MDM का भोजन खाने के बाद फ़ूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए हैं। इनमे 12 बच्चे आंगनवाड़ी के और 21 बच्चे प्राथमिक शाला के हैं। सभी बच्चों को उल्टी दस्त की शिकायत के बाद आनन-फानन में घोड़ाडोंगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार हेतु ले जाया गया जहां बीएमओ डॉ संजीव शर्मा के नेतृत्व में पूर्व से मुस्तैद स्वास्थ्य अमले ने इनका उपचार किया जिसके बाद अब इनकी स्थिति सामान्य है। घटना की जानकारी मिलते ही महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं विकास खंड अधिकारी भी घोड़ाडोंगरी अस्पताल पहुंच गए थे। किसी कार्यक्रम के सिलसिले में बैतूल से काफी दूर होने पर क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर योगेश पंडाग्रे ने BMO डॉ संजीव शर्मा से फोन पर बात कर उनसे घटना की जानकारी ली और सभी बच्चों के अच्छे उपचार के निर्देश दिए। विधायक डॉ पंडाग्रे के निर्देश पर भाजपा नेता विशाल बत्रा भी गुरुवार रात में ही अस्पताल पहुँचे और बीमार बच्चों का हालचाल जाना और BMO डॉ शर्मा से उनके उपचार के विषय मे चर्चा की। 
गौरतलब है कि छतरपुर ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाली उमरीढाना गांव की आंगनवाड़ी में अध्यनरत 12 बच्चे और प्राथमिक शाला के 21 बच्चों ने गुरुवार दोपहर में 2:30 बजे के लगभग मध्यान्ह भोजन किया था। भोजन के लगभग 2 घंटे बाद स्कूल की छुट्टी होने पर बच्चे जब घर पहुंचे तो एक-एक कर सभी बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी। इन सभी बच्चों को उल्टी दस्त शुरू हुए तो बच्चों के दस्त होने से घर के लोगों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। लेकिन एक के बाद एक करके पूरे गांव के 33 बच्चों के उल्टी और दस्त का शिकार होने की जानकारी लगते ही घोड़ाडोगरी जनपद के सदस्य दिलीप वरकडे एवं छतरपुर के सरपंच के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोड़ाडोंगरी को सूचना दी गई । खबर मिलते ही घोड़ाडोंगरी अस्पताल से एंबुलेंस उमरीढाना के लिए रवाना कर दी गई। और एंबुलेंस सहित अन्य वाहनों से सभी बच्चों को उपचार हेतु घोड़ाडोंगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। 
शुरुआत में कुछ बच्चों की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर आशा कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पहुंची। लेकिन रात 8 बजे तक आंगनवाड़ी एवं प्राइमरी स्कूल के पूरे 33 बच्चों को उल्टी दस्त का दौर शुरू हो गया था जिससे गांव में भगदड़ का माहौल उत्पन्न हो गया था। 33 बच्चों में फूड प्वाइजनिंग की खबर मिलते ही घोड़ाडोंगरी अस्पताल में डॉक्टर संजीव शर्मा एवं अन्य चिकित्सक पुरे चिकित्सा अमले के साथ पहले से तैयार रहे और बीमार बच्चों के अस्पताल पहुंचते ही उनका त्वरित उपचार किया गया। गुरुवार रात 8:00 बजे से 12:00 बजे तक चले उपचार के बाद सभी बच्चों की स्थिति सामान्य हो चुकी है। देर रात खबर लिखे जाने तक महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी घोड़ाडोंगरी अस्पताल में बने हुए हैं और चिकित्सा अमला बच्चों की तीमारदारी में जुटा हुआ है।

न्यूज़ सोर्स : Khabarmantri News Network