उज्जैन । केंद्रीय जेल उज्जैन की निलंबित जेल अधीक्षक उषा राज के लाकर से 3 किलो 718 ग्राम सोना  जांच अधिकारियों को मिला है। लाकर में 3 किलो 144 ग्राम चांदी, कई संपत्तियों की रजिस्ट्री, एक फ्लैट की रसीद तथा फ्लैट के लिए 26 लाख रुपए नगद जमा करने की रसीद लाकर से बरामद हुई है। संपत्ति की कीमत कई करोड़ रुपए आंकी गई है।
उषा राज के घर से चांदी की थाली कटोरी और चम्मच जांच अधिकारियों को मिले हैं। चांदी के बर्तनों का नियमित रूप से खाना खाने मैं उपयोग किया जाता था। पीएफ खाते से 13 करोड़ रुपये से अधिक की राशि निकालने की शिकायत मे जांच के दौरान अधीक्षक सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उषा राज अभी जेल में है। जांच अधिकारियों का कहना है,कि अभी उनसे और भी पूछताछ की जानी है।  8 अप्रैल को न्यायालय से उन्हें रिमांड पर लिया जाएगा, ऐसी संभावना है।