बीजिंग। पहले ताइवान फिर जापान और उत्तर पश्चिमी चीन के किंघई प्रांत के मांग्या शहर में गुरुवार सुबह 5.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। यह भूकंप बीजिंग समयानुसार 8:39 बजे आया, जिसमें अबतक किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। चीने से इसे देखते हुए सभी को अलर्ट कर दिया है। एक रिपोर्ट में कहा कि भूकंप का केंद्र 38.39 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 90.93 डिग्री पूर्वी देशांतर पर 10 किमी की गहराई में था। बता दें बुधवार को ताइवान में आए भयंकर भूकंप ने तबाही मचा दी थी और जापान में सुनामी लहरें भी उठी थीं।