छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में रेल हादसे की घटना सामने आई है। सुहेला पुलिस थाने के थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि ये घटना सोमवार देर रात सुहेला थाना क्षेत्र के हाथबंध रेलवे स्टेशन से करीब 10 किलोमीटर दूर हुई। उन्होंने बताया कि एक निजी रेलवे ट्रैक पर मानव रहित क्रॉसिंग पर रेल के इंजन ने आठ लोगों के साथ एक चार पहिया वाहन को टक्कर मार दी। इस हादसे में बलौदा बाजार निवासी ईश्वरी देवांगन (45), बाबूलाल देवांगन (65) और मंजू देवांगन (27) की मौत हो गई।

हादसे में ईश्वरी और बाबूलाल की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं, घटना के बाद मंजू को जब अस्पताल ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि अन्य घायलों को तुरंत सुहेला सामुदायिक स्वास्थ्य ले जाया गया। यहां से तीन घायलों को उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉ बी आर अंबेडकर मेमोरियल अस्पताल रायपुर रेफर कर दिया गया। वहीं, घायलों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि निजी रेलवे ट्रैक एक सीमेंट कंपनी का है और रेलवे क्रॉसिंग मानव रहित है। इलाके के लोग काफी दिनों से क्रॉसिंग पर बैरियर और गेटकीपर की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद अब यह घटना सामने आई है।