केंद्रीय विद्यालय की छात्रा अंजनी मिश्रा का प्रदर्शन सदैव उत्कृष्ट रहा है


विशाल बत्रा 9425068638
खबरमंत्री न्यूज़ नेटवर्क                                                                                   
भोपाल । मंगलवार सुबह घोषित चार्टर्ड अकाउंटेंट फाइनल के परीक्षा परिणामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कुमारी अंजनी मिश्रा ने पहले ही प्रयास में सफलता प्राप्त की है। वह भोपाल पुलिस कमिश्नरेट में पदस्थ असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा की सुपुत्री हैं। भोपाल के केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 की मेधावी छात्रा रही अंजनी मिश्रा सीए की परीक्षा में समग्र ग्रुप वन और ग्रुप टू में उत्तीर्ण हुई हैं। अखिल भारतीय स्तर पर समग्र रूप से दोनों ही ग्रुपों की परीक्षा देने वाले 29242 परीक्षार्थियों में से मात्र 3243 परीक्षार्थी ही उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें से एक कुमारी अंजली मिश्रा ने पहले ही प्रयास में सीए फाइनल की परीक्षा उत्तीर्ण की है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और विद्यालय के शिक्षकों को दिया है। शुरू से मेधावी छात्रा रही अंजली ने केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 से CBSE हाईस्कूल और हाई सेकेंडरी परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद सीए के साथ-साथ बीकॉम की डिग्री भी हासिल की है।

गौरतलब है कि ACP अजय मिश्रा ने भोपाल के अलावा बैतूल सहित कई जिलों में पुलिस उप निरीक्षक, पुलिस निरीक्षक सहित पुलिस विभाग के विभिन्न पदों पर सेवाएं देने के बाद बच्चों की शिक्षा के लिए भोपाल तबादला ले लिया था । भोपाल में वे बैरागढ़, कोतवाली सहित कई थानों में निरीक्षक और एसडीओपी के पद पर पदस्थ रहे हैं।बिटिया की सफलता पर इस संवाददाता से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि अब मेरी तपस्या सार्थक हुई है। अजय मिश्रा की गिनती पुलिस विभाग के उत्कृष्ट अधिकारियों में होती है जिन्हें पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कर कमलों से उत्कृष्टता पुरस्कार के लिए भी सम्मानित किया गया है। बिटिया की सफलता पर उन्हें परिजनों, विभागीय अधिकारियों, पत्रकारों और विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत मित्रगणों द्वारा बधाईयां और शुभकामनाएं प्रेषित की गई है

न्यूज़ सोर्स : Khabarmantri News Network