सीहोर ।   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मध्य प्रदेश के 33 से अधिक रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत 41 हजार करोड़ की लागत से देश के 554 रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प के लिए चुना है। इस योजना में 41 हजार करोड़ की लागत से देश के 554 रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प और 1500 रोड ओवर ब्रिज/अंडरपास का कार्य किया जाएगा। सीहोर में आयोजित प्रधानमंत्री के शिलान्यास, उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पण के इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल हुए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश के 33 से अधिक रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में प्रदेश में 77 हजार करोड़ रुपये के निर्माण कार्य जारी हैं। प्रदेश में रेलवे सुविधाओं का लगातार विस्तार हो रहा है और हमें नई तकनीक और नई व्यवस्थाओं के साथ विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन और रेल सुविधाएं प्राप्त हो रही हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सीहोर के रेलवे परिसर स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचने से पहले जन आभार यात्रा में शामिल हुए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कन्या पूजन तथा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा सभा को संबोधित किया। केन्द्रीय रेल, संचार, इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से राष्ट्रीय कार्यक्रम को संबोधित किया।

राज्यपाल ने जताया कोटि-कोटि आभार

इस कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल उज्जैन जिले के नागदा से शामिल हुए। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कार्यकम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा नागदा स्टेशन सहित भारतीय रेलवे के 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास और 1500 आरयूबी, आर ओ बी,अंडरपास के वीडियो लिंक के माध्यम से शिलान्यास, उद्घाटन समारोह में शामिल होकर बहुत खुश हूं। देशवासियों की ओर से रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास होने से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कोटि-कोटि आभार। 

डबल इंजन की सरकार से हम समर्थ और सक्षम राज्य के लक्ष्य की ओर अग्रसर हैं। 
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में मध्य प्रदेश विकास की पटरी पर तेज गति से आगे बढ़ रहा है। मध्यप्रदेश देश के मध्य में स्थित है, अतः रेलवे अधोसंरचना के विकास की यहां बहुत संभावनाएं हैं। यहां देश की दो प्रमुख रेलवे लाइनें तो संचालित हैं हीं, इसके साथ ही सीहोर होकर रामगंज मंडी तथा बुधनी की रेल लाइन बिछाने के कार्य को भी गति दी जा रही है। रेलवे अधोसंरचना के विकास को तेजी से पूरा किया जाएगा, जिससे प्रदेश के विकास को और भी गति मिलेगी। हम समर्थ और सक्षम राज्य के लक्ष्य की ओर निरंतर अग्रसर हैं। भोपाल-सीहोर-रायसेन, भोपाल-विदिशा,उज्जैन-इंदौर और उज्जैन-देवास ट्विन सिटी के रूप में विकसित होंगे मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि उद्योग, रोजगार में बढ़ोतरी के साथ ही महिलाओं, युवाओं और कमजोर वर्ग की प्रगति के लिए कई योजनाएं चलाईं जा रही हैं। किसी भी योजना के लिए धन की कमी नहीं रहने दी जाएगी। सीहोर नगर पालिका द्वारा उनके सम्मुख रखे गए प्रस्तावों को मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने कहा कि भोपाल और सीहोर का विकास समन्वित रूप से ट्विन सिटी के आधार पर होगा। दोनों नगरों को जोड़कर आवागमन के साधन, आवासीय परियोजनाएं और रोजगार के अवसरों के समग्र विकास की योजना का क्रियान्वयन किया जाएगा। 
उज्जैन-इंदौर, उज्जैन-देवास, भोपाल-विदिशा, भोपाल-सीहोर-रायसेन आदि अमृत काल में 2047 तक ट्विन सिटी के रूप में विकसित किए जाएंगे।

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आगामी वर्षों में देश चहुंमुखी विकास करेगा

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुए विकास और प्रगति से दुनिया में देश का नाम स्थापित हुआ है। धारा 370 की समाप्ति और मुस्लिम बहनों को तीन तलाक से मुक्ति बड़ी उपलब्धियां है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगामी वर्षों में देश चहुंमुखी विकास करेगा। अंतरिक्ष में और अधिक उपलब्धियों के साथ ही गरीबों और महिलाओं के जीवन में भी सकारात्मक बदलाव आएगा।

सीहोर वासियों ने किया अधिक ट्रेनों के हाल्ट का अनुरोध

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के रेलवे स्टेशनों की पुनर्विकास परियोजनाओं की शिलापट्टिकाओं का अनावरण किया। स्थानीय विधायक सुदेश राय ने आभार प्रदर्शन किया तथा सीहोर वासियों की सीहोर रेलवे स्टेशन पर अधिक ट्रेनों के हाल्ट तथा अन्य अपेक्षाओं से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को अवगत कराया। कार्यक्रम में विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, जिला पंचायत अध्यक्ष रचना सुरेंद्र मेवाड़ा, जिला भाजपा अध्यक्ष  रवि मालवीय सहित जिला प्रशासन एवं रेलवे के अपर मंडल रेल प्रबंधक अशफाक अहमद, सीनियर डीन सुरेश कुमार पिपलोदिया, सीनियर डीएससी मिथुन सोनी उपस्थित रहे।

अनूपपुर तथा बिजुरी रेलवे स्टेशन का लोकार्पण

अमृत भारत स्टेशन योजनांतर्गत अनूपपुर रोड ओवर ब्रिज (एलसी नम्बर-बीके 61) तथा अनूपपुर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य व बिजुरी स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास किया गया। 

शहडोल रेलवे स्टेशन, उधिया एवं पीपरतरा रेलवे फाटक का होगा पुनर्विकास

शहडोल रेलवे स्टेशन भी इस कायाकल्प योजना में शामिल है। शहडोल रेलवे स्टेशन का अधोसंरचनात्मक विकास होने से यहां के लोगों को अच्छी सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही उधिया एवं पीपरतरा रेलवे फाटक का भी पुनर्विकास होगा।

22 करोड़ की लागत से उमरिया रेलवे स्टेशन विस्तार का शिलान्यास

11.7 करोड़ की लागत से उमरिया रेलवे स्टेशन मार्ग का चौड़ीकरण में स्टेशन परिसर में यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाओं का विस्तार किया जाना है। इसके अलावा 11.7 करोड़ की लागत से ही जिले के चंदिया रेलवे फाटक में ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाना है।

रतलाम मंडल के उज्जैन, नागदा, खाचरौद सहित 11 स्टेशनों का होगा पुनर्विकास

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि जिस तरह एयरपोर्ट सुसज्जित एवं अत्याधुनिक हैं, उसी तरह प्रधानमंत्री ने भी रेलवे स्टेशनों को सुसज्जित बनाने का बीड़ा उठाया है। उसी कड़ी में आज पश्चिम रेलवे के 66 रेलवे स्टेशनों का अमृत रेलवे स्टेशनों के रूप में पुनर्विकास का शिलान्यास किया है। इसमें रतलाम मण्डल के 11 स्टेशन नागदा, खाचरौद, उज्जैन सहित अन्य स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास संकल्प की सिद्धि की दिशा में तेजी से बढ़ते क़दमों का इस पड़ाव पर पहुंचना, हम सबके लिए गर्व और हर्ष की बात है। मध्यप्रदेश में रेलवे इनफ्रास्ट्रक्चर को उन्नत करने के लिए 77 हजार 800 करोड़ की 32 परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। इस वर्ष के केंद्रीय बजट में प्रदेश को रिकॉर्ड 15 हजार करोड़ रुपये का आवंटन और नागदा सहित प्रदेश के 80 रेलवे स्टेशनों को विश्व स्तरीय बनाने की योजना है। बहुत खुशी हुई कि नागदा जंक्शन रेलवे स्टेशन में लगभग 26 करोड़ रूपये की राशि से पुनर्विकास के अनेक कार्य किए जाएंगे। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कार्यक्रम में रेलवे द्वारा छात्रों की विविध प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती संतोष ओपी गेहलोत, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, शहर के गणमान्य नागरिक, छात्र-छात्राएं, मीडिया के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे। 

यह कार्य किए जाएंगे

यात्री प्रतीक्षालय का पुनर्निर्माण, नए बुकिंग-आरक्षण कार्यालय, फर्नीचर, बेन्चेस, संकेतक लगेंगे, यात्रियों के सुगम आवागमन हेतु 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज और दिव्यांगजन के लिए रैम्प बनेगा। स्टेशन के लिए अलग से नए प्रवेश-निकास द्वार बनेंगे, परिसर का सौन्दर्यी एवं समतलीकरण होगा और प्रकाश व्यवस्था के सुधार के कार्य किये जाएंगे। जिस आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और वैचारिक बदलाव की देश में आवश्यकता थी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में समय का वह दौर अब शुरू हो गया है। सरकार के एक के बाद एक ऐतिहासिक निर्णयों ने बड़े-बड़े  बदलाव कर, देश की विकास यात्रा को नई गति और दिशा दी है।

उज्जैन, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, सीहोर सहित प्रदेश के 33 रेलवे स्टेशनों का होगा पुनर्विकास

आज हुए कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने मध्यप्रदेश के 33 स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए शिलान्यास के साथ ही 133 रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) एवं अंडरपास का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। प्रदेश के जिन 33 रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास के लिए शिलान्यास किया गया, उनमें सीहोर, जबलपुर, बीना, अशोकनगर, खिरकिया, साँची, शाजापुर, ब्यौहारी, बरगवाँ, नरसिंहपुर, पिपरिया, इन्दौर, उज्जैन, मंदसौर, मक्सी, नागदा, नीमच, शुजालपुर, खाचरोद, बालाघाट, छिंदवाड़ा, खण्डवा, मंडला फोर्ट, नैनपुर, सिवनी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, बिजुरी, मुरैना, हरपालपुर, दतिया और भिंड स्टेशन शामिल हैं। आरओबी में जबलपुर रेल मंडल के दो और भोपाल रेल मंडल के चार आरओबी शामिल हैं। अंडरपास के अंतर्गत जबलपुर में एक एवं भोपाल मंडल में दो स्थानों पर कार्य होंगे। 

उज्जैन रेलवे स्टेशन पर हुआ 421 करोड़ का लोकार्पण व शिलान्यास

उज्जैन रेलवे स्टेशन सहित देश के 554 रेलवे स्टेशन का कायाकल्प करने के लिए पीएम मोदी वर्चुअली जुड़े। पीएम ने रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण सहित अंडरब्रिज और अन्य कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। प्लेटफार्म नंबर 1 के परिसर मे हुए कार्यक्रम मे सांसद अनिल फिरोजिया, पारस जैन, विधायक सतीश मालवीय, निगम सभापति कलावती यादव सहित रेलवे के कई अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने पीएम का आभार माना। बताया जाता है कि पीएम ने उज्जैन रेलवे स्टेशन के लिए 421 करोड़ रुपए के कार्यों का शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम के तहत रतलाम मंडल के 11 स्टेशनों इंदौर, उज्जैन, सीहोर, शुजालपुर, मक्सी, नागदा, खाचरोद, नीमच, मंदसौर, दाहोद, लिमखेड़ा सहित दो रोड अंडर ब्रिज का शिलान्यास एवं दो नवनिर्मित रोड अंडर ब्रिज शामिल है।