भोपाल। पुराने शहर के हनुमानगंज थाना इलाके में पति को पत्नि से बाहर काम करने को लेकर विवाद हो गया। गुस्साई पत्नि ने भी जब उसे बराबरी से जवाब देना शुरु किये तब पति ने घर में रखी छुरी उठाकर पत्नी पर वार कर दिया जिससे विवाहिता के हाथ में चोंट आई है। पुलिस के मुताबिक 35 वर्षीय विवाहिता ममता गुर्जर पिता दशरथ गुर्जर ने शिकायत करते हुए बताया कि वह मूल रुप से ग्राम नाईहेजी थाना अहमदपुर जिला सीहोर की रहने वाली है,और मेहनत मजदूरी करती है। कुछ समय पहले से वह पति और बेटी के साथ भोपाल आकर इब्राहिमगंज क्षेत्र में किराए के मकान में रह रही है। उसका पति शराब के नशे का आदि है, और अपनी कमाई शराब में खर्च कर देता है, परिवार में आर्थिक तंगी होने के कारण वह भी काम करने जाती है। उसके बाहर जाकर काम करने को लेकर पति आये दिन शराब के नशे में उससे विवाद करता है। बीती देर रात भी उसका पति नशे की हालत में उसके बाहर काम पर जाने का मना करते हुए गालिंया देकर विवाद करने लगा। इस पर पत्नि ने उसे गाली गलौच करने से रोकते हुए कहा कि अगर वह घर का सारा खर्च उठाए तो वह काम करने नहीं जायेगी वरना उसे मजबूरी में काम करना पडोगा। इसी बात को लेकर उनके बीच झगड़ा बढ़ गया और गुस्साये पति दशरथ ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए सब्जी काटने वाली छुरी से हाथ पर वार कर दिया, जिससे उसके हाथ में गंभीर चोट आई है। बेटी ने जैसै-तैसै बीच बचाव कर उसे पति से बचाया। इसके बाद पीड़िता थाने पहुंची जहॉ पुलिस ने पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।