भोपाल । मध्य प्रदेश के सभी 13 सरकारी मेडिकल कॉलेजों के अस्पतालों में मरीजों की जांच व्यवस्था निजी हाथों मे सौंपी जा रही है। मरीजों के लिए यह जांच पुरानी व्यवस्था के अनुसार निशुल्क होगी। 
राजधानी स्थित गांधी मेडिकल कॉलेज और निजी कंपनी हिंदुस्तान अरनील क्लिनिकल लैब्स के बीच में अनुबंध हो चुका है। 2019 में यह प्रस्ताव सरकार ने तैयार किया था। इसके अनुसार समस्त दस्तावेज तैयार करके, अब इस योजना को मध्य प्रदेश के सभी 13 मेडिकल कॉलेजों में लागू किया जा रहा है। 1 जून से मेडिकल कॉलेज भोपाल हमीदिया अस्पताल में निजी एजेंसी द्वारा जांच की जाएगी। 


मरीजों को सहूलियत मिलेगी
मध्यप्रदेश सरकार का दावा है कि, इस नई व्यवस्था से मरीजों को सहूलियत मिलेगी। सरकारी अस्पतालों में पैथोलॉजी लैब की जांच में बार-बार केमिकल नहीं होने, मशीन खराब होने के कारण समय पर जांच नहीं हो पाती थी। अब जो नई व्यवस्था शुरू होगी। उसमें निजी क्लीनिक जांच करेंगे। तुरंत ऑन लाइन रिपोर्ट देंगे। जांच की हार्ड कॉपी की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। उसके पैसे लगेंगे या नहीं, अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है।