जैन समाज का भारत बंद, बड़वानी में व्यापारियों ने बंद रखे प्रतिष्ठान
बड़वानी । जैन तीर्थ सम्मेद शिखरजी को भारत शासन और झारखंड सरकार द्वारा घोषित टूरिस्ट और इको पर्यटन केंद्र के आदेश के विरोध में देशव्यापी बंद का यहां भी असर रहा। भारत बंद के समर्थन में स्थानीय व्यापारियों ने अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रखकर व्यापक समर्थन दिया। शहर के समस्त व्यापारी संघ ने सांकेतिक बड़वानी बंद का खुलकर समर्थन किया। सुबह जैन समाज के युवा नगर में घूमकर होटल, किराना और अन्य व्यवसायियों से हाथ जोड़कर बंद को सफल बना कर समर्थन देने की मांग करते नजर आए। जिन लोगों के प्रतिष्ठान खुले दिखे उनको शांति पूर्वक हाथ जोड़कर गुलाब का फूल देकर गांधीवादी तरीक़े से बंद करवाने की अपील की गई। जैन समाज के मनीष जैन ने बताया कि संपूर्ण जैन समाज के लोगों ने इस पुनीत, पुण्य और पावन कार्य में और तीर्थ की रक्षा के लिए सहर्ष सहयोग कर सभी तीर्थ स्थानों की रक्षा के लिए शासन से भी आव्हान किया। दिगंबर जैन समाज अध्यक्ष जिनेन्द्र दोशी, श्वेताम्बर जैन समाज अध्यक्ष प्रेम चोपड़ा ने संबोधित किया।