नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रदेश मीडिया प्रमुख नवीन कुमार को महाराष्ट्र पुलिस की साइबर सेल ने उनके एक ट्वीट को लेकर नोटिस भेज दिया है। वहीं, एक अन्य मामले में भाजपा नेता नवीन के लक्ष्मी नगर आवास पर पंजाब पुलिस ने तीसरी बार दबिश दी। 21 अप्रैल तक उन्हें मोहाली (पंजाब) के थाने में पेश होने का नोटिस दिया है। साथ ही उनके परिवार पर आरोप लगाया है कि वह पंजाब पुलिस को जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। इस पर उनके परिवार ने पुलिस से कहा कि वह वकील के द्वारा मोहाली पुलिस को अपना जवाब दे चुके हैं।
बता दें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की वीडियो ट्वीट करने को लेकर मोहाली पुलिस ने नवीन कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं, नवीन कुमार ने अपनी उस पोस्ट को ट्वीट किया है, इस लेकर उन्हें महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने नोटिस भेजा है। उन्होंने लोगों से सवाल किया है, मैं, आप सभी से पूछना चाहता हूं की इस पोस्ट में क्या गलत है?
भाजपा नेता ने ट्वीट कर लिखा, उद्धव ठाकरे और शरद पवार अपनी पुलिस का डर दिखाकर मेरी आवाज को दबाना चाहते है। जो सम्भव नहीं है। मैं भी चेतावनी देता हूं, पहले भी तुम्हारी भ्रष्टाचार की पोल खोली थी और आगे भी डंके की चोट पर खोलता रहूंगा। पंजाब, राजस्थान के बाद अब मुझे महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने मेरी एक ट्विटर पोस्ट पर नोटिस भेजा है।'