इंदौर ।   इंदौर मेें सोमवार को एक स्कार्पियो गाड़ी बीआरटीएस की बस लेन की रैलिंग से टकरा गई। बस में युवक-युवती सवार थे। उन्हेें मामूली चोटें आईं, लेकिन गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। रैलिंग में फंसी गाड़ी को क्रेन की मदद से निकाला गया।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गाड़ी की स्पीड काफी तेज थी और फड़नीस काॅलोनी बैंक के पास गाड़ी ने नियंत्रण खो दिया। इसके बाद वह रैलिंग से टकरा गई।

काले रंग की स्कार्पियो पलासिया तिराहे की तरफ से आ रही थी। उसमें चार युवतियां और तीन युवक सवार थे। गाड़ी लहराते हुए और रैंलिग से टकरा गई। गाड़ी के एयरबैग भी खुल गए। इस वजह से उसमें सवार युवक युवतियों को गंभीर चोटें नहीं आईं। एम्बुलेंस आने से पहले वे खुद रवाना हो गए।टक्कर के बाद मौके पर जमा हुई भीड़ ने गाड़ी में सवार युवक-युवतियों को बाहर निकाला। पुलिस के आने से पहले युवक-युवती चले गए। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से गाड़ी को रैलिंग से निकाला। गाड़ी में सवार युवक-युवतियों की उम्र 18 से 22 साल के बीच की है। हादसे के समय बस लेन में सिटी बस नहीं चल रही थी, अन्यथा हादसे में जनहानि भी हो सकती थी।