नई दिल्ली।  लाख कोशिश के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। वहीं, सीमा सुरक्षा बल ने भी उसका मुंह तोड़ जवाब दिया है। बीएसएफ ने 2023 में जनवरी से लेकर अब तक भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाले 69 पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है। इनमें से अधिकतर मेड इन चाइना है। वहीं, बीएसएफ ने जिन ड्रोन्स को मार गिराया है। उससे पाक तस्करों द्वारा नशीले पदार्थों भारत में भेजे जा रहे थे। वहीं, ड्रोन्स से जुड़े आंकड़े खुद बीएसएफ ने दिए है। बीएसएफ के द्वारा उपलब्ध कराए गए डाटा से पता चलता है कि इनमें से अधिकांश ड्रोन ‘मेड इन चाइना हैं। चार रोटर युक्त विभिन्न मॉडाल के ड्रोन क्वाडकॉप्टर डिजाइन के हैं। आंकड़ों के मुताबिक, बीएसएफ ने इस साल 1 जनवरी से 31 अक्तूबर के बीच भारत की पश्चिमी सीमा पर पंजाब, राजस्थान और जम्मू सीमा से गुजरने वाले कुल 69 ऐसे ड्रोन जब्त किए हैं। इन 69 ड्रोनों में से 60 पंजाब सीमा और नौ राजस्थान सीमा से जब्त किए गए। सबसे ज्यादा अक्तूबर में पंजाब सीमा से 19 और राजस्थान सीमा दो ड्रोन पकड़े गए। हालांकि, जून में 11 ड्रोन जब्त किए गए थे। मई में सात, फरवरी, जुलाई और सितंबर में छह-छह ड्रोन पकड़े गए। अगस्त में पांच, मार्च और अप्रैल में तीन-तीन और जनवरी में एक ड्रोन जब्त किया।