धार जिले में बदनावर के पास पलटी बस, 14 यात्री हुए घायल
बदनावर । शुक्रवार सुबह साढ़े 4 बजे पेटलावद रोड पर यहां से कुछ दूर आनंदश्री पेट्रोल पंप के पास अहमदाबाद से उज्जैन होकर इंदौर जा रही यात्री बस पलटने से 14 यात्री घायल हो हुए। इनमें तीन घायलों को इंदौर रेफर किया गया। सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर 108 एंबुलेंस जननी एक्सप्रेस डायल 100 वाहन पहुंचे तथा घायलों को गाड़ी में से निकालकर सिविल हास्पिटल पहुंचाया। बस क्रमांक जीजे 01 एचटी 0909 यात्रियों को लघुशंका के लिए रुकी थी तथा कई यात्री उतर गए थे। तभी गाड़ी अचानक रिवर्स हुई और पीछे जाते हुए सड़क की साइड में खाई में उतरकर पलट गई। हादसा होते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। कई यात्री गाड़ी में सोए हुए थे, उन्हें चोट आई। टीआई दिनेशसिंह चौहान व तहसीलदार अजमेर सिंह गौड़ ने भी पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचकर आवागमन रुकवाया तथा घायलों को निकलवाने में मदद की। एक महिला सजनाबाई का हाथ फंस गया था। उसे क्रेन बुलवाकर करीब 1 घंटे बाद निकाला जा सका। बस में करीब 40 सवारी थी तथा लगेज से पूरी बस भरी हुई थी। घायलों के नाम सजनाबाई रतनलाल जाट, रतनलाल पन्नालाल, खुशी रतनलाल निवासी अहमदाबाद, जितेंद्र यादव, मनीषा जितेंद्र, ख्यातिश जितेंद्र निवासी हिम्मतनगर, सावन कमलेश वर्ष निवासी कटारिया अहमदाबाद, भैयाजी मुबारिक, अमरसिंह दुरजन अहिरवार, जालौर, प्रकाश सजनलाल जाट, अरुण कुमार संतोष शाजापुर, इंगित सुरेश अहमदाबाद, सुनीलसिंह गोपालसिंह राजपूत अहमदाबाद, राघवेंद्र पिता भारतसिंह रायसेन एवं कुशालसिंह लीमजी राजपूत निवासी अहमदाबाद बताए गए हैं। अधिकांश यात्री महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए उज्जैन जा रहे थे।