सीबीआई ने दो कर्मचारियों को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया
भोपाल । वेयर हाउस संचालक से उसका गोदाम भरने और अधिक से अधिक समय तक वहां अनाज रखे जाने के एवज में भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) भोपाल के दो कर्मचारियों को सीबीआई की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपी कर्मचारी वेयर हाउस संचालक से 40 हजार रुपये की रिश्वत ले रहे थे। दोनों आरोपी कर्मचारी तकनीकी सहायक के पद पर कार्यरत हैं। इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। इन्होंने वेयर हाउस संचालक से उसका गोदाम भरने और अधिक से अधिक समय तक वहां अनाज रखे जाने के एवज में रिश्वत ली थी। आरोपित कर्मचारी तकनीकी सहायक ग्रेड-एक अभिषेक पारे और तकनीकी सहायक ग्रेड-तीन गौरीशंकर मीणा हैं। उधर, जबलपुर के इंडियन इंस्टीट्यूट आफ इनफार्मेशन टेक्नोलाजी डिजाइन एवं मैन्युफैक्चरिंग में बुधवार को सीबीआई की आठ सदस्यीय टीम ने छापा मारा। तीन करोड़ रुपये के कंप्यूटर खरीदी घोटाले की शिकायत के बाद टीम ने यहां से दस्तावेज जब्त किए। यहां से हार्डडिस्क भी जब्त की गई है। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि एफसीआई के आरोपी कर्मचारियों ने इसके लिए कुल एक लाख पांच हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। बातचीत के बाद शुरू में 50 हजार रुपये देने की रजामंदी हुई थी। दोनों कर्मचारियों ने यह धमकी भी दी थी की रिश्वत नहीं दी तो गोदाम में भरने के लिए अनाज नहीं दिया जाएगा, जिससे व्यापारी को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। इसके बाद वेयरहाउस मालिक ने 17 अप्रैल को 10 हजार रुपये की रिश्वत दी थी। व्यापारी ने इसकी शिकायत सीबीआई भोपाल इकाई को की थी। बुधवार को सीबीआई एएसपी अतुल हजेला के नेतृत्व में निरीक्षक सतीश बरवाल, अभिषेक सोनेकर, सुनील गुप्ता और उप निरीक्षक सुभाष तोमर ने इन कर्मचारियों की घेराबंदी ही। दोपहर में कर्मचारियों ने वेयरहाउस संचालक को होशंगाबाद रोड स्थिति शनि मंदिर के पास रिश्वत के लिए बुलाया। जैसे ही कर्मचारियों ने 40 हजार रुपये लिए तो सीबीआई टीम ने उन्हें पकड़ लिया। आरोपितों के कार्यालय और घर की तलाशी भी ली जा रही है।