इंदौर ।     केंद्र सरकार द्वारा CAA यानी सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट का नोटिफिकेशन जारी करने पर इंदौर में जश्न मनाया गया। CAA को हिंदी में नागरिकता संशोधन कानून कहा जाता है। इससे पाकिस्तान, बांग्लादेश अफगानिस्तान से भारत में आए गैर- मुस्लिम शरणार्थियों को नागरिकता मिलने का रास्ता साफ हो गया है। इंदौर में सांसद शंकर लालवानी के समर्थकों ने राजबाड़ा पर आतिशबाजी की और मिठाई खिलाई। इसके साथ महू में भाजपा जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की और मिठाई खिलाकर जश्न मनाया। सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि केंद्र सरकार के इस निर्णय से लाखों परेशान लोगों को राहत मिलेगी। भारत अब एक एेसा देश होगा जहां पर पीड़ितों को नागरिकता मिलेगी और वे अपना जीवन आराम से गुजार पाएंगे। 

जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह ने तीन देशों के छह अल्पसंख्यक समुदाय को राहत दी है। यह सभी उन देशों में प्रताड़ित हो रहे थे। उन शरणार्थियों को भारत की नागरिकता प्रदान करते हुए केंद्र की सरकार ने उनके सम्मान की चिंता की है। उनकी संस्कृति, परंपराओं एवं सामाजिक पहचान की रक्षा करने का ऐतिहासिक निर्णय मोदी सरकार ने लिया है। इस अवसर पर महेश यादव, बंटी खंडेलवाल, बंटी लुनिहार, आकाश गौतम, महेश बैरागी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।