नई दिल्ली । कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जन्म‎दिन पर पार्टी के व‎‎रिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है। 1970 में जन्में राहुल गांधी  का आज 19 जून को जन्मदिन है, वे 53 साल के हो गए हैं। जानकारी के अनुसार राहुल ‎फिलहाल अमेरिका के दौरे पर हैं। राहुल गांधी के जन्मदिन पर कई वरिष्ठ नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है। दिल्ली में सोमवार को एआईसीसी मुख्यालय के बाहर राहुल को जन्मदिन की बधाई देने वाले पोस्टर लगाए गए हैं। इधर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट में लिखा- राहुल गांधी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। संवैधानिक मूल्यों के प्रति आपकी अटूट प्रतिबद्धता और विपरीत परिस्थितियों में आपका अदम्य साहस सराहनीय है। आप दया और सद्भाव का संदेश फैलाते हुए सत्ता के लिए सच बोलना जारी रखें और लाखों भारतीयों की आवाज बनें। इसी तरह पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट में कहा, राहुल गांधी इस अंधेरे समय में एक प्रकाशस्तंभ हैं, जो एक विकसित, सुरक्षित और शांतिप्रिय भारत का सपना देखते हैं। उनके निस्वार्थ संघर्ष, समावेशिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता, उनके प्रगतिशील विचार और गरीबों और दलितों के लिए उनके समर्पण को सलाम। वहीं छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा, बिना डरे सत्ता से सवाल करने वाले और करोड़ों लोगों को सवाल करने का साहस देने वाले जनप्रिय नेता राहुल गांधी जी को हम सब की तरफ से जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं। आपका साहस देशवासियों को यूं ही ताकत देता रहे, ऐसी ईश्वर से कामना करता हूं।
राहुल के जन्म‎दिन पर कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा, राहुल गांधी को जन्मदिन की बधाई। मैं उनकी खुशी, अच्छे स्वास्थ्य और लंबे जीवन की कामना करता हूं। भारत हर समय राहुल गांधी के साथ खड़ा है। राहुल नफरत फैलाने के खिलाफ लड़ने और सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए सब कुछ कर रहे हैं। वहीं, राहुल गांधी के जन्मदिन को पार्टी कार्यकर्ता भी सेलिब्रेट कर रहे हैं। जगह-जगह संगठन स्तर पर कार्यक्रम किए जा रहे हैं। ट्विटर पर राहुल को सुबह से शुभकामनाएं मिल रही हैं और हैशटैग के साथ उन्हें विश किया जा रहा है। 19 जून 1970 को जन्मे राहुल गांधी को कई अन्य राजनेताओं ने भी सोशल मीडिया पर बधाई दी है। कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने लिखा, राहुल गांधी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। जनसेवा के प्रति आपका समर्पण और प्रतिबद्धता वास्तव में प्रेरणादायी है।