घोड़ाडोंगरी में आज से शुरू हुआ क्रिकेट का मेला : सतपुड़ा ट्रॉफी राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
उद्घाटन मैच में ड्रीम 11 सारणी ने जीत दर्ज की
विकास बत्रा 9425002223
खबरमंत्री न्यूज़ नेटवर्क
घोड़ाडोंगरी । घोड़ाडोंगरी मुख्यालय के सतपुड़ा के ग्राउंड पर आज से क्रिकेट का मेला शुरू हो गया है। यह मेला है फ्रेंड्स क्लब के तत्वावधान में आयोजित होने वाली सतपुड़ा ट्रॉफी राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता। प्रतियोगिता का शुभारंभ आज घोड़ाडोंगरी के सतपुड़ा ग्राउंड पर पूर्व संसदीय सचिव रामजीलाल उईके, विशाल बतरा,राजेन्द्र मालवीया,नगर परिषद की अध्यक्ष मीरावन्ती नन्दकिशोर उईके, उपाध्यक्ष सोनू खनूजा, दीपक उईके, सुरेंद्र सिंग राजपूत, प्रशांत गावंडे, आशीष अग्रवाल, तहसीलदार अशोक डहेरिया, चौकी प्रभारी नेपालसिंग, पार्षद नेहा दीपक उईके, पार्षद नीतू सोनी, समिति के संरक्षक समीर पाठक, राकेश अग्रवाल, तीर्थराज माथनकर, समिति के अध्यक्ष आनन्द अग्रवाल, उपाध्यक्ष नरेन्द्र चौकसे, दीपक धोटे, मीडिया प्रभारी सिद्धार्थ बिहारे, सचिव अखिलेश लाजरस के आतिथ्य में हुआ। फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में आयोजित सतपुड़ा ट्रॉफी का यह लगातार सातवाँ वर्ष है जिसमें प्रथम पुरस्कार 75001/- रुपये के साथ ट्रॉफी एवं द्वितीय पुरस्कार 40001/- रुपये के साथ ट्रॉफी दी जायेगी एवं अन्य आकर्षक पुरस्कार भी समिति द्वारा दिये जायेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन आभास मिश्रा ने किया। इस अवसर पर समिति के राजा खान कपूर वर्मा मुकेश गायकवाड़ संजय पवार योगेंद्र मालवीया शिवेंद्र मालवीय कमलेश मांझी भीम पवार दिनेश अतुलकर ब्रजेश धुर्वे,बडू ठाकुर,शशांक सोनी अन्य सभी सदस्य उपस्थित रहे।
150 रन के लक्ष्य का पीछा कर ड्रीम्स-11 सारणी ने जीता पहला मैच
प्रतियोगिता का पहला मैच जेएसबी विल्स पाथाखेड़ा और ड्रीम इलेवन सारणी के बीच खेला गया जिसमें विल्स पाथाखेड़ा ने निर्धारित 12 ओवर में 150 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करने उतरे ड्रीम इलेवन के बल्लेबाजो द्वारा अच्छी बैटिंग की गई और 151 रन बनाकर ड्रीम इलेवन ने पहली जीत दर्ज की ड्रीम इलेवन के बल्लेबाज गोपाल ने शानदार पारी खेलते हुए 24 बॉल पर 71 रन की पारी खेली और मेन ऑफ द मैच बने ।