सनातन धर्म में कई सारे तीज त्योहार मनाए जाते हैं और सभी का अपना महत्व भी होता है लेकिन हरतालिका तीज बेहद ही खास मानी जाती है जो कि भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर मनाई जाती है।इस दिन शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए दिनभर का उपवास रखकर शिव पार्वती की पूजा अर्चना करती है तो वही कुंवारी कन्याएं अच्छे वर की प्राप्ति से इस दिन व्रत पूजा करती हैं।मान्यता है कि हरतालिका तीज के दिन पूजा पाठ और व्रत करने से साधक की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं इस साल हरतालिका तीज का व्रत 18 सितंबर को रखा जाएगा। इस दिन पूजा पाठ और व्रत के साथ ही अगर कुछ काम किए जाए तो दांपत्य जीवन के क्लेश समाप्त हो जाते हैं और जीवन खुशियों से भर जाता है तो आज हम आपको उन्हीं उपायों के बारे में बता रहे हैं।

 

हरतालिका तीज पर जरूर करें ये काम-
हरतालिका तीज व्रत वाले दिन महिलाएं शिव और माता पार्वती की विधिवत पूजा करें अंत में व्रत कथा जरूर सुनें और उसके बाद देवी पार्वती को खीर का भोग लगाएं। साथ ही इस खीर को प्रसाद के तौर पर पति को भी खिलाएं ऐसा करने से पति पत्नी के बीच रिश्ता मजबूत ओर मधुर हो जाता हैं। इसके अलावा वैवाहिक जीवन में खुशहाली लाने के लिए हरतालिका तीज के दिन माता पार्वती की विधि विधान से पूजा कर उन्हें श्रद्धा भाव से लाल रंग की चुनरी अर्पित करें साथ ही अपनी प्रार्थना देवी मां से कहें। ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में सदा खुशहाली बनी रहती हैं। हरतालिका तीज पर पूजा संपन्न होने के बाद पांच बुजुर्ग सुहागिन महिलाओं को साड़ी और बिछिया का दान जरूर करना चाहिए ऐसा करने से सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद प्राप्त होता है।