नई दिल्ली । बिक्री के मामले में देश की टॉप 10 कारों की बात की जाए तो मारुति सुजुकी अर्टिगा इसमें सितंबर के महीने में 7वें स्‍थान पर रही है। कार की कंपनी ने 13,528 यूनिट्स सेल की हैं। सालाना ग्रोथ देखी जाए तो ये 45प्रतिशत की रही है।अर्टिगा में 1.5 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जाता है। ये इंजन पेट्रोल पर 101.6 बीएचपी और सीएनजी पर 86.6 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। कार आपको हर दिन की रनिंग में भी काफी किफायती साबित होगी। इसका पेट्रोल पर माइलेज 25 किलोमीटर और सीएनजी पर 32 किलोमीटर प्रति किलो तक आता है। हालांकि ये कार की लोडिंग पर भी निर्भर करता है। कार में आपको फीचर्स भी शानदार देखने को मिलेंगे। 
इसमें आपको डुअल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, चाइल्ड लॉक, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट्स, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल एसी, डिजिटल ड्राइवर डिस्‍प्ले जैसे ढेरों फीचर्स देखने को मिलेंगे। बता दें कि मारुति सुजुकी अर्टिगा कम कीमत में बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए अपनी पहचान रखने वाली अर्टिगा न केवल देश की पसंदीदा फैमिली कार है बल्कि इस कार को टैक्सी में भी काफी चलाया जाता है। कार स्पेस में कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं करती साथ ही इसका माइलेज भी बेहतरीन है। कार को कंपनी सीएनजी के ऑप्‍शन में भी ऑफर करती है।