पाथाखेड़ा में निशुल्क नेत्र जांच शिविर कल : स्व• श्रीमती रखिया बरदे की पुण्यतिथि पर होगा आयोजन
विशेषज्ञ चिकित्सक करेंगे जाँच
ख़बरमंत्री न्यूज नेटवर्क
सारनी। कोयलांचल क्षेत्र पाथाखेड़ा में कल 15 जनवरी को स्थानीय विश्वकर्मा मंदिर सभागार में लॉयंस आई हॉस्पिटल परासिया के विशेषज्ञ डॉक्टर्स द्वारा निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में निशुल्क जांच की जायेगी. संयोजक समिति के अध्यक्ष दीपक मालवी उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर पवार (डब्बू) ने बताया कि आज के दौर में नेत्र संबंधित रोगों की मरीजों में तेजी से वृद्धि हो रही है। आर्थिक रूप से मजबूत लोग अपनी आंखों का उपचार निजी तौर पर बड़े-बड़े अस्पतालों में करवा लेते हैं। लेकिन वही आर्थिक रूप से कमजोर लोग तो अपनी आंखों की जांच तक नहीं करवा पाते हैं। उन्होंने बताया कि इन्हीं सब को देखते हुए कई बार मां शारदे सेवा समिति के सदस्यों द्वारा समय-समय पर निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाता है । इसी तरह का शिविर क्षेत्र में आयोजित किया जा रहा है उन्होंने बताया कि इस बार श्री विश्वकर्मा मंदिर पाथाखेड़ा में 15 जनवरी को स्व•श्रीमती रखिया बरदे जी की पुण्यतिथि पर निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन सुबह 11:00 बजे से लेकर दोपहर 3:00 बजे तक किया जा रहा है जिसमें नेत्र संबंधित रोगों की निशुल्क जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस शिविर में छिंदवाड़ा के नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टरों की मदद से नेत्रों की जांच की जाएगी साथ ही उपचार के लिए परामर्श भी दिया जाएगा। क्षेत्र के सभी नागरिक बंधुओ माताओ बहनो से अपील है की उपरोक्त निशुल्क नेत्र जांच शिविर में पधारकर निशुल्क अपनी आंखों की जांच करवाएं एवं नेत्र की समस्याओं से छुटकारा पाए.