रतलाम ।  नामली थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ौदा में गोली लगने से 55 वर्षीय रामचंद्र जाट पुत्र हीरालाल जाट निवासी ग्राम धौंसवास हालमुकाम बड़ौदा घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे इंदौर रेफर किया गया। अचैत होने के कारण पुलिस उसके बयान नहीं ले पाई। इस कारण पता नहीं चल पाया कि गोली उसने स्वयं ने मारी या किसी अन्य ने। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

फोन कर बोला मेरी तबीयत खराब हो गई

जानकारी के अनुसार रामचंद्र जाट ने गुरुवार सुबह ग्यारह से साढ़े ग्यारह बजे मित्र गोकुलसिंह को अपने ही मोबाइल फोन से काल करके बताया कि उसकी तबीयत खराब हो गई है, जल्दी घर आ जाओ। गोकुलसिंह अपने खेत से भागते हुए उसके घर पहुंचे तो देखा कि रामचंद्र के सीने से खून निकल रहा था। उन्होंने आसपास के लोगों व स्वजन को जानकारी देकर डायल 100 पर फोन कर घायल रामचंद्र को जिला अस्पताल भिजवाया। जिला अस्पताल में उसे प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके बाद उसे इंदौर रेफर कर दिया गया। एफएसएल अधिकारी अतुल मित्तल, नामली थाना प्रभारी प्रीति कटारे व अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे, लेकिन रामचंद्र कुछ नहीं बोल पा रहा था, इस कारण उसके बयान नहीं हो पाए। कुछ देर बाद उसे इलाज के लिए इंदौर ले जाया गया।

कई वर्षों से अलग रह रहा है

रामचंद्र जाट की पहली पत्नी व बेटा ग्राम धौंसवास में रहते हैं। उसकी दो पुत्रियों की शादी हो चुकी है। करीब दस वर्ष पहले रामचंद्र ने दूसरी शादी कर ली थी। तभी से वह पहली पत्नी व बच्चों से अलग होकर दूसरी पत्नी के साथ ग्राम बड़ौदा में ही रह रहा है। दूसरी पत्नी की करीब डेढ़ वर्ष पहले कोरोना संक्रमण काल के दौरान मौत हो चुकी थी। थाना प्रभारी प्रीति कटारे ने बताया कि रामचंद्र के बयान नहीं होने से घटना के बारे में प्रारंभिक तौर पर कुछ पता नहीं चला है। जांच के बाद ही पता चलेगा कि रामचंद्र के साथ क्या घटना हुई।