बांदा । बांदा जिले में चार लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। मामले की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम हत्यारोपी की तलाश में जुट गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक का पारिवारिक विवाद उनके बेटे से चल रहा था। उसी पर हत्या की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक घटना गिरवा थाना के बड़ोखर बुजुर्ग की है। जहां के रहने वाले चुन्नू कुशवाहा व उनकी पत्नी नाती और बहू की रात में धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। सुबह जब पड़ोसियों को जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस अधीक्षक फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड का साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि मृतक चुन्नू कुशवाहा का विवाद उनके बेटे के साथ पारिवारिक मामलों को लेकर चल रहा था। घटना में 70 वर्षीय चुन्नू पुत्र गंगा, 68 वर्षीय कैलाशिय पत्नी चुन्नू, 76 वर्षीय तिजनिया पत्नी झंडू, आठ वर्षीय प्रियांशु पुत्र बालेंद्र की हत्या हुई है। बालेंद्र अपनी बहन के घर गया था, ग्रामीणों ने उसको सूचना देकर बुलाया है। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस घटना को लेकर पूछताछ कर रही है। एसपी ने बताया कि हत्या की आशंका बेटे पर है पुलिस ने बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है।