खबरमंत्री न्युज नेटवर्क


बैतूल। स्वास्थ्य विभाग बैतूल की टीम निःषुल्क दंत चकित्सा जांच का आयोजन सोमवार को किया गया। डेंटल चैकअप में मुख्य रूप से स्वास्थ्य विभाग बैतूल के वरिष्ठ दंत चिकित्सकों में डॉ. मिलन सोनी (नोडल अधिकारी), डॉ. स्नेह बसु एवं डॉ.रेनी के. निनान के सहयोग से संपन्न हुआ। चिकित्सकों द्वारा छात्र-छात्राओं को दांतो की सफाई एवं उसकी देखभाल करने के लिए जागरूक किया। निःषुल्क डेंटल चैकअप में विद्यालय के कक्षा 8वी एवं 9वीं के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। उन्होंने छात्र-छात्राओं को बताया कि हमें रोजाना दंातो की सफाई करना जरूरी है क्योंकि आज कल की दिनचर्या एवं खानपीन से हमारे दांतो से जुड़ी कई बीमारियों हमे घेर सकती है। हमारें दांत शरीर का महत्वूपर्ण अंग यदि हमारे दांत स्वथ नहीं है तो हमें कई बीमारियों भी हो सकती है। इसलिए दांतो की देखभाल करें एवं किसी भी प्रकार की दांतो में परेषानी हो तो तुरंत ही चिकित्सक की सलाह लेना चाहिए।

न्यूज़ सोर्स : Khabarmantri News Network