मोहनिया टनल का गड़करी ने किया लोकार्पण, विंध्य को सात सड़क परियोजनाओं की सौगात
रीवा । सीधी राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-39 में मोहनिया घाटी में 1004 करोड़ रुपये की लागत से 2.82 किलोमीटर लम्बाई की टनल बनाई गई है। इसका निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा किया गया है। इसका लोकार्पण करने के लिए केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गड़करी मोहनिया टनल पहुंचे। उनके साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे। उन्होंने टनल का लोकार्पण किया। समारोह में केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री 2443.89 करोड़ रुपये की लागत की सात सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इनकी कुल लंबाई 204.81 किलोमीटर है। सीधी रीवा सहित जिले के कलेक्टर पुलिस अधीक्षक समेत प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।