जनपरिषद ने बैतूल में किया समाजसेवियों व सामाजिक संस्थाओं का सम्मान
जिले की सामाजिक गतिविधियों को देखकर मैं अभिभूत हूँ : मिसेज इंडिया हेमा बैजल
विकास बत्रा 9425002223
ख़बरमंत्री न्यूज नेटवर्क
बैतूल। जनपरिषद के कार्यक्रमों में पिछले दो दिनों से बैतूल जिले मे घूमने का अवसर मिला है। मुझे उन सभी जगहों का नाम तो याद नहीं है लेकिन यहां की सामाजिक गतिविधियों को देखकर मैं अभिभूत हूं, बैतूल अच्छा लगा। यह बात होटल आभाश्री में आयोजित समाजसेवा में उत्कृष्ट योगदान देने वालों के लिए आयोजित सम्मान समारोह में यूनिवर्सल टाइटेनिक ब्यूटी, मिसेस दिल्ली एनसीआर, ऐडमिरा मिसेज आगरा और मिसेज इंडिया का खिताब जीत चुकी हेमा बैजल ने कही।
लगभग तीन दशक पूर्व गठित जनपरिषद के बैनर तले बैतूल जिले में आयोजित कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल मिसेज इंडिया रह चुकी हेमा बैजल का सर्वप्रथम 25 मार्च को भौरा में आत्मिक स्वागत किया गया। इसके बाद शाहपुर में स्वागत सत्कार होकर फि र घोड़ाडोंगरी में घोड़ाडोंगरी चैप्टर के स्थापना समारोह में शामिल हुई। दूसरे दिन श्निवार 26 मार्च को सुबह चिचोली, दोपहर भैंसदेही में स्वागत-सम्मान समारोह में शामिल होने के बाद शाम 5:30 बजे बैतूल में आयोजित कार्यक्रम में वे बतौर अतिथि शामिल हुई। इस अवसर पर जनपरिषद के बैतूल चैप्टर के द्वारा आयोजित अलग-अलग क्षेत्र में विशिष्ट सेवा प्रदान करने वाले वाले समासेवियों एव ंसंस्थाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के शुरूआत में मिसेज इंडिया हेमा बैजल का स्वागत जनपरिषद बैतूल अध्यक्ष विजय दीक्षित द्वारा, जनपरिषद के राष्ट्रीयसंयोजक रामजी श्रीवास्तव का स्वागत जनपरिषद बैतूल मीडिया प्रभारी संजय द्विवेदी द्वारा किया गया। इसके बाद परंपरागत रुप से अन्य अतिथियों का स्वागत-सत्कार का कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का संचालन जनपरिषद के संस्थापक सदस्य जितेंद्र कपूर ने किया। इस अवसर जनपरिषद के संयोजक वरिष्ठ पत्रकार रामजी श्रीवास्तव ने बताया कि जनपरिषद के सदस्य रचनात्मक कार्य करते हुए समाजिक गतिविधियों के साथ-साथ समाज को नई दिशा देने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने संस्था के बारे में बताते हुए कहा कि आज से 33 वर्ष पूर्व गठित जनपरिषद की स्थापना के बाद से संस्था सामाजिक एवं रचनात्मक कार्यों में सक्रिय होने के साथ-साथ कई ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व संदर्भ ग्रन्थों का प्रकाशन कर चुकी है। संस्थापर्यावरण पर आठ अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रें स आयोजित कर चुकी है। संस्था प्रतिवर्ष उन व्यक्तियों को अलंकृत करती है जो कि रचनात्मक एवं सामाजिक सुधार के कार्यों का मूर्तरूप दे रहे हैं। संस्था का मुख्य आधार मानवीय, सामाजिक एवं राष्ट्रीय दृष्टिकोण है। संस्था के अब तक देश में 167 और विदेशों में जनपरिषद के 6 चैप्टर शुरू हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में हमारा लक्ष्य देश में कुल 250 चैप्टर और विदेशों में कुल 20 चैप्टर प्रारंभ करने का है। रामजी श्रीवास्तव ने बताया कि उनका लक्ष्य और रीति-नीति साफ -सुथरी है, इसलिए ईश्वर भी हमारी मदद कर रहे हैं । कार्यक्रम को पूर्व सांसद सुभाष आहूजा, डॉ. एचएल कसेरा और बैतूल चैप्टर अध्यक्ष विजय दीक्षित ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जनपरिषद के प्रांतीय सचिव नितिन श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार इंदरचंद जैन, समाजसेवी बालाराम साहू मंचासीन थे। वहीं कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकारगणों में राधेश्याम सिन्हा, वामन पोटे, युवराज गौर, शंकर पवार, वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश खंडेलवाल, योगी खंडेलवाल, गौरव किलेदार, संदीप गुप्ता, अभिलाषा बाथरी आदि समाजसेवी, गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
ये हुए सम्मानित
इस अवसर पर जनपरिषद द्वारा बैतूल में सामाजिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने वाली संस्थाओं -संगठनों एवं समाजसेवियों को शॉल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। जिसमें रक्तदान के क्षेत्र में विशिष्ट सेवाएं दे रहे मां शारदा सहायता समिति संचालक रक्तवीर शैलेंद्र बिहारिया, डॉ. एचएल कसेरा, लायंस क्लब बैतूल सिटी अध्यक्ष अलका तातेड़ एवं उनकी टीम की तूलिका पचौरी, लायंस क्लब बैतूल महक अध्यक्ष कंचन आहूजा एवं उनकी टीम की तरूण द्विवेदी, दीपाली कौशिक, कोमल लुधियानी, पल्लवी भल्ला, नमीता मिश्रा तथा पूर्व सांसद सुभाष आहूजा, वरिष्ठ पत्रकार इंदरचंद जैन आदि को शाल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर मुख्य अतिथि हेमा बैजल के हस्ते सम्मानित किया गया। ताप्ती दर्शन यात्रा के लिए जितेंद्र कपूर व राजेश दीक्षित की टीम को सम्मानित किया गया।
फोटो सेशन का चला दौर
कार्यक्रम की समाप्ति के बाद मिस इंडिया रह चुकी हेमा बैजल के साथ फोटो सेशन का दौर चला, जिसमें विशेष रूप से लायंस क्लब बैतूल सिटी और लायंस क्लब बैतूल महक की महिलाएं तथा अन्य गणमान्य लोगों ने फ ोटो सेशन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।